डोईवाला के भानियावाला निवासी योगेश राघव एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में क्षेत्र में अपनी खासी पहचान रखते हैं।
उनकी इसी पहचान को देखते हुए राष्ट्रिय हिन्दू वाहिनी ने उन्हें प्रदेश स्तर के दायित्व से नवाज़ा है।योगेश राघव को वाहिनी का प्रदेश मंत्री और आई.टी. सेल का प्रभारी बनाया गया है। राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय गिरि द्वारा दी गयी उनको नियुक्ति।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे इसे एक पद के रूप में नहीं बल्कि समाज के प्रति कर्तव्य और दायित्व के तौर पर देखते हैं।
राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी ने उन्हें एक कार्यकर्त्ता के रूप में जो जिम्मेदारी दी है वो इसे समाज सेवा का एक अवसर मानते हैं।उनके इन दायित्वों के मिलने पर योगेश राघव के मित्रों और परिचितों ने अपनी ख़ुशी का इज़हार किया है