DehradunSportsUttarakhand

स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय,डोईवाला के योग छात्रों ने उत्तराखंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जीत का परचम फहराया

Yoga students of Sparsh Himalaya University hoisted the flag of victory in Uttarakhand Sports Championship.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज यानि 26 मई, 2024 को आयोजित WFFYS Uttarakhand Sports Championship में स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 पदक जीते।

प्रतियोगिता में एमए योगा द्वितीय वर्ष की छात्रा एकता रावत ने आयु वर्ग 23 से 26 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वहीं मीनाक्षी सेमवाल ने रजत पदक हासिल किया। एमएससी योगा द्वितीय वर्ष के छात्र अमित उनियाल ने आयु वर्ग 23 से 26 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि गौरव कृशाली ने रजत पदक अपने नाम किया।

इसके अलावा, बीएससी योगा तृतीय वर्ष की छात्रा अमिशा रावत ने आयु वर्ग 19 से 22 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, और अंजलि नेगी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। बीएससी योगा द्वितीय वर्ष के छात्र आकाश सिंह ने भी आयु वर्ग 19 से 22 बालक वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया।

विशेष रूप से, अमिशा रावत और अंजलि नेगी ने युगल लयबद्ध योगा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया।

कुल मिलाकर, स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 9 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश और रूड़की के विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने भी भाग लिया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!