कल ( संडे को ) खुलेंगी ये दुकानें और सेवाएं : डॉ. आशीष श्रीवास्तव,जिलाधिकारी देहरादून

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन अवधि 17 मई 2020 तक के लिए रोस्टर पूर्व में तैयार किया है
जिसके अनुसार ही प्रदेश में दुकानें,व्यवसाय,सेवाएं इत्यादि खुल रही हैं।
जिलाधिकारी ने संडे को लेकर कन्फ्यूजन को किया दूर :—
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि रविवार को भी पूर्व आदेश के अनुसार
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक “दुकाने जो प्रतिदिन खुलेंगीं” के तहत ही अनुमति प्रदान की गयी दुकानें,सेवाएं इत्यादि ही उपलब्ध रहेंगी।
ये दुकानें और सेवाएं रहेंगी रविवार को उपलब्ध :—
डिपार्टमेंटल/ड्राई फ्रूट/किराना स्टोर ,
पेट्रोल-डीजल पंप,
पशु आहार एवं भूसा स्टोर,
सभी प्रकार के निजी कार्यालय,एलपीजी गैस एजेंसी,लैब एवं रासायनिक उपकरण,
कन्फेक्शनर्स एवं बेकर्स (बिना रेस्टोरेंट के) ,
किताबें एवं स्टेशनर्स की दुकाने,
दुग्ध एवं दुग्ध से बने उत्पाद (डेरी),मीट की दुकाने (केवल वैध लाइसेंस धारक ),
कृषि एवं कृषि उपकरणों से संबंधित दुकाने (जैसे खाद,बीज,कीटनाशक रसायन सहित ) बारदाने की दुकाने,
फल/सब्जी मंडी एवं फल/सब्जी की दुकाने,
दवाइयों की थोक एवं फुटकर दुकाने (आयुर्वेदिक,होम्योपैथिक,यूनानी दवाइयों एवं सर्जिकल उपकरणों की दुकानों सहित ) एवं पशुओं की दवाइयों की दुकानें
तहसील चकराता,कालसी,त्यूणी आदि एवं अन्य तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुली रहेंगी।
सैलून,नाई की दूकान,ब्यूटी पार्लर,स्पा,पंचकर्म,जिम एवं क्लब,ड्राई क्लीनर की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी।
दुकानों,निजी कार्यालयों,प्रतिष्ठानों में एसी का प्रयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।
सभी शैक्षणिक,प्रशिक्षण,कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगें।
लॉकडाउन अवधि 17 मई 2020 तक भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी अन्य प्रतिबंध यथावत रहेंगें।