DehradunUttarakhand

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली में मनाया गया तंबाकू निषेध जागरूकता दिवस

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून.आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज से तंबाकू निषेध जागरूकता दिवस के अंतर्गत रैली निकाली गई। जिसमें कि बच्चों ने प्रतिभाग किया.उनके साथ-साथ उनके शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया.

जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए बैनरो को प्रदर्शित किया. रैली सौडा सरोली इंटर कॉलेज से निकलकर सिरवाल गढ , कृष्णा विहार , दुर्गा काॅलोनी, सौडा सरोली मे वापस विद्यालय आई.

रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी, पिंकी पंवार , डी.एस भंडारी, राकेश रौथान ,राकेश बिष्ट, अनीता पुंडीर, विनय मोहन राणा व उत्तम सिंह यादव जी शामिल हुए।

रैली का मुख्य उद्देश्य सबको तंबाकू निषेध और नशे से जागरूक करना था। बच्चों ने पूरे जोश के साथ रैली निकाली और गली मोहल्लों में नारे लगाकर प्रतिभाग किया।

आशा करते हैं कि रैली से कुछ लोगों को तो इसका असर पड़ेगा और नशा जो कि हमारे जीवन के लिए बहुत ही घातक है उससे लोग दूरी बनाए रखेंगे।

रैली के लिए सारी तख्तियां बच्चों द्वारा शिक्षिका पिंकी पंवार के मार्गदर्शन मे तैयार की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!