दो वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ बीआरओ के खाते में दर्ज हैं महत्वपूर्ण उपलब्धियां,डोईवाला के जेवीसी कॉलेज में हुई वर्कशॉप

देश की सेना के लिए सरहद से लगे इलाकों और स्ट्रेटेजिक पॉइंट के महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करने वाले Border Road Organisation बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आज डोईवाला के लाल तप्पड में स्थित श्री जगन्नाथ विश्व ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिसमें बताया गया कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन अपने धेय वाक्य “श्रमेण सर्वम साध्यम” को साकार कर रहा है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : इस कार्यशाला में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सीनियर कमलेश कुमार झा ने बताया कि अपनी विशिष्ट उपलब्धियों के चलते ही बीआरओ के खाते में एक नहीं बल्कि 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड बनाने के लिए जहां बीआरओ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
वही 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल के लिए बीआरओ का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन में दर्ज है.
बीआरओ जहां युद्ध के समय भारतीय सेना के लिए सामरिक महत्व की सड़को,पुलों और टनल को लेकर अपनी खास भूमिकाओं को अदा करता है वही शांति के समय में भी बीआरओ की अपनी खास और अहम भूमिका है.
बताया गया कि 7 मई 1960 को स्थापित बीआरओ के द्वारा आज की तिथि तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां देश के नाम पर दर्ज की है.
बीआरओ का काम जोखिम और रोमांच से भरा हुआ है बेहद दुर्गम और जोखिम से भरे हुए स्थानों पर बीआरओ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपनी सेवाओं के माध्यम से देश का मस्तक ऊंचा किए हुए हैं.
बीआरओ केवल सड़क निर्माण तक ही सीमित नहीं है इसके द्वारा बड़े पुलों का निर्माण करने के साथ ही एयर फील्ड और देश की महत्वपूर्ण चार टनल का निर्माण कार्य भी किया गया है.
कार्यशाला में देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को वर्ष 2030 तक 50% तक कम करने के विभिन्न उपायों को भी बताया गया.
आज इस कार्यशाला का उद्घाटन श्री जगन्नाथ विश्व ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर जयपाल गांधी,बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सीनियर कमलेश कुमार झा और कविता नागपाल गांधी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया.
इस अवसर पर कॉलेज में उपस्थित बीआरओ के सीनियर कमलेश कुमार झा को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया.
बीआरओ के अधिकारियों के द्वारा श्री जगन्नाथ विश्व कॉलेज के एमडी जयपाल गांधी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर कॉलेज केएमडी जयपाल गांधी ,कविता नागपाल गांधी ,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सीनियर कमलेश कुमार झा,प्रिंसिपल बबिता चौधरी ,देवेंद्र गोयल सहित तमाम कॉलेज स्टाफ और बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.