
देहरादून,13 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के रानीपोखरी में साधु वेशधारी दो व्यक्तियों ने परिवार वालों की मौत का भय दिखाकर दो महिलाओं से ठगी कर डाली.
इस मामले में रिपोर्ट मिलने पर रानीपोखरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
3 दिन में मौत का खौफ
यह मामला रानीपोखरी के लडवाकोट गांव का है.
यह घटना 10 सितम्बर 2025 की है.
इस दिन दो साधु वेशधारी व्यक्ति प्रदीप सिंह नाम के स्थानीय निवासी के घर पहुंचे.
इन लोगों ने प्रदीप की चाची और दादी को कहा कि उनके पति/बेटे पर कोई “दैवीय प्रकोप” है
जिस वजह से उसकी 3 दिन के भीतर मौत हो जाएगी.
यह सुनकर दोनों महिलायें बेहद भयभीत हो गयी.
कर डाली रुपियों की ठगी
साधु वेशधारियों ने इस ‘समस्या’ का समाधान करने के लिए पूजा-पाठ के नाम पर उनसे 3500 रुपये और चाची के सोने की बालियां ले लीं.
उन्होंने महिलाओं को धमकी दी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो उनके पति की जान को खतरा होगा.
पुलिस शिकायत दर्ज
पीड़ित प्रदीप सिंह ने 12 सितंबर को रानीपोखरी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
धर-दबोचे दोनों आरोपी
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर छानबीन की.
आज, 13 अगस्त को, पुलिस ने दोनों आरोपियों को रानीपोखरी के सनगांव जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया.
कौन हैं ये ठगी के आरोपी
आरोपियों की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिले के भीमनगर निवासी 25 वर्षीय कहनूर और 18 वर्षीय गोपी के रूप में हुई है.
पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी के 2100 रुपये, चोरी की गई बालियां और ठगी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पंजाब के रहने वाले हैं
और साधु के वेश में लोगों को ठगते हैं.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के समय भी वे किसी और महिला को ठगने की फिराक में थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- कहनूर पुत्र राजेंद्र निवासी भीमनगर, थाना भीमनगर, जिला होशियारपुर, पंजाब, उम्र- 25 वर्ष
2- गोपी पुत्र कुंदन निवासी भीमनगर, थाना भीमनगर, जिला होशियारपुर, पंजाब, उम्र-18 वर्ष
विवरण बरामदगी :-
1- 2100/- रूपये नकद
2- एक जोडी कान की बांलिया पीली धातु की
3-मोटर साईकिल संख्या- PB7CD6860 (प्लेटिना)।
पुलिस टीम :-
1- उ०नि० विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- उ0नि0 सीमा राघव
3- हे0कानि0 शशिकान्त
4- का0 शशिकान्त