Winter Season Brain stroke
कड़ाके की ठण्ड शुरू हो गयी है इसमें बच्चे, बड़े और बुजूर्गो को अपना खास ख्याल रखना चाहिये क्योकि यह मौसम सर्दी ,जुखाम और निमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियां लेकर आता है
ऐसे में जिन व्यक्तियों की या बच्चो की इम्युनिटी पावर कमजोर होती है उनको सर्दी जैसी बीमारियाँ जल्दी जकड लेती है
लेकिन इन सबसे ज्यादा खतरनाक बीमारी ब्रेन स्ट्रोक Brain Stroke यानि दिमागी दौरा है
सर्दी के समय मधुमेह Diabetes व Hypertension के मरीज़ों में stroke होने की संभावना बढ़ जाती है
आइये ट्रॉमा सर्जन डॉ अवनीश कटियार से लेते हैं इसकी जानकारी :–
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : Winter Season Brain stroke
क्या होता है ब्रेन स्ट्रोक Brain Stroke
ब्रेन स्ट्रोक होने की दो मुख्य वजह हैं दिमाग की नस का फट जाना या फिर खून का थक्का Blood Clot जम जाना है
आमतौर पर Diabetes डायबिटीज या Hypertension हाइपरटेंशन अथवा दोनों ही बिमारियों से ग्रसित व्यक्ति में इसकी संभावना बढ़ जाती है कुछ अन्य मामलों में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा होना भी ब्रेन स्ट्रोक की एक वजह हो सकती है
ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण
डॉ अवनीश कटियार ने ब्रेन स्ट्रोक की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रेन स्ट्रोक से बचने के लिए और सचेत रहने के लिए इसके लक्षणों के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है.
अगर आपको इसके लक्षणों के बारे में पता है तो आप आसानी से मरीज को बचा सकते हैं वरना उसकी जान भी जा सकती है.
*ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी में मरीज का चेहरा शिथिल पड़ना, बांहों में कमजोरी होना और बोलने में कठिनाई होना
स्ट्रोक के सबसे सामान्य रूप से दिखाई देने वाले लक्षण होते हैं, लेकिन इनके अलावा और भी कई संकेत होते हैं जैसे
*चेहरे, हाथ या पैर में शरीर के दोनों ओर कमजोरी या सुन्नता या पक्षाघात होना.
*बोलने या समझने में कठिनाई होना,चक्कर आना, संतुलन खोना या बिना किसी स्पष्ट कारण के जमीन पर गरना
एक या दोनों आँखों से दिखाई न देना, अचानक धुंधला या कम दिखाई देना.
*सामान्य रूप से गंभीर और अचानक सिरदर्द होना, या बिना किसी स्पष्ट कारण के सिरदर्द के पैटर्न में परिवर्तन होना,निगलने में कठिनाई होना.
*कभी-कभी कुछ ही मिनटों के अंदर थोड़े समय में संकेत चले जाते हैं. जब ऐसा होता है, तो यह एक Transient Ischemic Attack क्षणिक इस्कीमिक आक्रमण हो सकता है. Winter Season Brain stroke
Transient Ischemic Attack (TIA) होने के बाद आपके लिए स्ट्रोक का खतरा अधिक हो जाता है.
स्ट्रोक से मृत्यु या विकलाँगता हो सकती है.
टीआईए होना आपके लिए भविष्य में स्ट्रोक की चेतावनी और इसे रोकने के लिए एक अवसर हो सकता है.
उक्त किसी भी परिस्थिति में नज़दीकी Doctor से तुरँत सलाह ले
ब्रेन स्ट्रोक के समय क्या करे
ब्रेन स्ट्रोक होने पर घर पर जरा भी समय जाया time Waste न करें ऐसी स्थिति में तुरंत Emergency Medical Service आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा को संपर्क करें
यदि आप ब्रेन स्ट्रोक के पहले 30 मिनट में एक्सपर्ट डॉक्टर से इलाज शुरू करते हैं तो यह एक Completely Reversible पूरी तरह से ठीक और Treatable उपचारित होने वाली बिमारी है
यदि इलाज में देरी होती है तो इसके ठीक होने की संभावना भी कम हो जाती है कुछ मामलों में ब्रेन स्ट्रोक से Sudden Death तत्काल मृत्यु भी हो जाती है Winter Season Brain stroke