
Dehradun : डोईवाला टाउनशिप के मुद्दे पर आज अखिल भारतीय किसान सभा की जिला काउंसिल ने बैठक करते हुए अपना विरोध दर्ज किया
देहरादून स्थित संगठन के कार्यालय में यह मीटिंग आयोजित की गई
विशेष रूप से उपस्थित रहे
प्रदेश अध्यक्ष ►► सुरेंद्र सिंह सजवान
प्रदेश महामंत्री ►► गंगाधर नौटियाल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज 
मीटिंग की अध्यक्षता
सरदार दलजीत सिंह
संचालन
जिला सचिव कमरुद्दीन
क्या मुद्दा उठाया वक्ताओं ने
केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार डोईवाला की उपजाऊ कृषि भूमि को उजाड़ कर कारपोरेट अथवा पूंजी पतियों को सौंपना चाहती है
सरकार कृषि भूमि पर कंक्रीट का पहाड़ खड़ा करना चाहती है
यह करी मांग
अखिल भारतीय किसान सभा ने सरकार से मांग की है कि
(1) यदि सरकार की मंशा सही है तो वह अगर मगर शब्दों के मकड़जाल में जनता को ना उलझाये
बल्कि सरकार साफ करें कि कोई भी योजना जिसमें भूमि अधिग्रहण का प्रावधान हो वह डोईवाला क्षेत्र में नहीं लाई जाएगी
(2) किसान सभा ने मांग की है कि सरकार डोईवाला में किसानों की भूमि के अधिग्रहण को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करे ताकि क्षेत्र की जनता का किसानों को भरोसा हो सके
उठाने जा रहे ये कदम
प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण व महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने बताता कि सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ
संयुक्त किसान मोर्चा पुरे देश मे 09अगस्त 2023 क़ो “कारपोरेट भारत छोडो”
के नारों के साथ जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री भारत सरकार क़ो ज्ञापन देगा।
इसी क्रम मे देहरादून मे भी संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले किसान आंदोलन कर ज्ञापन देंगे
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान, प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल , जिला उपाध्यक्ष याकूब अली ,जाहिद अंजुम, वरिष्ठ नेता राजेंद्र पुरोहित ,मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह,अनूप कुमार पाल,हरबंस सिंह, मोहम्मद इस्लाम, सुधा देवली, माला गुरुंग ,सर्वजीत सिंह ,मनमोहन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे









