
देहरादून : ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) देहरादून आगमन पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा All India Congress Committee (AICC) पूर्व सैनिक विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी का स्वागत किया ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में आज कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा AICC पूर्व सैनिक विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी का स्वागत किया गया ।
तो इसलिए आये हैं देहरादून
जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक बहुल प्रदेश है
देश की सेना में उत्तराखंडियों का एक बहोत बड़ा योगदान है
अपनी वीरता और शौर्य के लिए उत्तराखंड के सैनिक पूरी दुनिया में जाने जाते हैं
आज कर्नल रोहित चौधरी के आने से उत्तराखंड के कांग्रेसियों के लिये एक गौरव की बात है
उनका मार्गदर्शन पार्टी के लिये महत्वपूर्ण सिद्ध होगा पार्टी में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा
श्री उनियाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कर्नल रोहित चौधरी आज देहरादून में एक प्रेस वार्ता करेंगे
इसके अलावा वह कांग्रेस पार्टी की बैठक में भी प्रतिभाग भी करेंगें
स्वागत करने वालों में ये रहे शामिल
स्वागत करने वालो में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,जिला महासचिव गजेंद्र विक्रम शाही,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट,मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार,राजेन्द्र बिष्ट,गोपाल सिंह गड़िया,कर्नल राम रत्न नेगी,योगीश पुंडीर,आशीष राणा,शुभम काम्बोज आदि मौजूद रहे ।