DehradunExclusiveUttarakhand

वीडियो देखें : लच्छीवाला टोलकर्मी को कार ने रौंदा

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा पर तैनात एक कर्मचारी पर कार चढ़ा दी गई जिससे वह घायल हो गया है

फिलहाल घायल कर्मचारी का उपचार हॉस्पिटल में किया जा रहा है

यह घटना बीती रात/सुबह 00:14 बजे की है

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि के समय देहरादून से सफेद रंग की बलेनो कार डोईवाला की दिशा में आ रही थी

जब यह कार टोल प्लाजा पर पहुंची तो यहां की वीआईपी लाइन बंद देखकर कार का चालक अपना आपा खो बैठा

उसने यह कार रॉन्ग साइड में टोल प्लाजा की ओर मोड़ दी यहां पर डोईवाला से देहरादून की ओर जाने वाली वीआईपी लाइन खुली हुई थी

इस बलेनो कार के चालक के द्वारा रॉन्ग साइड में जब इस वीआईपी लाइन में प्रवेश किया तो वहां तैनात एक टोल कर्मी के द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया

लेकिन जब वह आगे बढ़ चला तभी वहां पर तैनात डोईवाला के लच्छीवाला का रहने वाला टोल कर्मी अजय नेगी इस कार को रोकने के लिए उसके आगे खड़ा गया

लेकिन कार चालक ने अपनी हनक दिखाते हुए इस टोलकर्मी अजय सहित कार को आगे बढ़ना शुरू कर दिया

अजय नेगी इस कार के आगे कुछ दूर तक ऐसे ही गया

इसके बाद जब वह सड़क पर गिर गया तो कार चालक ने अजय नेगी के पैरों के ऊपर से टायर चढ़ाते हुए कार को लेकर घटना स्थल से फरार हो गया

इस एक्सीडेंट की सूचना आपातकालीन सेवा नंबर 112 पर दी गई

इसके बाद पुलिस द्वारा टोल प्लाजा पर संपर्क करते हुए बताया गया कि इस दुर्घटना में शामिल कार को रायवाला पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है

इस दुर्घटना में घायल टोल कर्मी अजय नेगी को नेशनल हाईवे एंबुलेंस के द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट में भर्ती कराया गया है

जहां उसकी पैरों में लगी चोट का इलाज किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!