DehradunUttarakhand

वीडियो देखें : “हथौड़े से हेलमेट को ठोकर लगाकर” देहरादून यातायात पुलिस ने किया अनोखा प्रयोग

 Dehradun traffic police did a unique experiment of “hitting the helmet with a hammer”

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : Superintendent of Police,Traffic Akshay Konde पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे देहरादून के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा 33 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम-2023 मनाया जा रहा है.

आज 16.30 बजे आई0एस0बी0टी0 में, समय 17.30 बजे पल्टन बाजार में तथा समय 18.30 बजे हाथीबड़कला मार्ग स्थित Centro Mall में हेलमेट की गुणवत्ता की पहचान करनें के उद्द्श्य से यह प्रयोग करके आम जनता को अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट के बारे में जागरूक किया गया है 

जिसके तहत हेलमेट की गुणवत्ता की पहचान करने के उद्द्श्य से विभिन्न प्रकार के हेलमेट (सस्ते तथा अच्छे) (निम्न गुणवत्ता एवं उच्च गुणवत्ता) के हेलमेट लेकर उपस्थित सभी व्यक्तियों के सम्मुख हथौड़े से तोड़कर परीक्षण किया गया.

जिसमें यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट की गुणवत्ता के सम्ब्ध में जानकारी दी गयी उपस्थित व्यक्तियों को ISI मार्क वाले हेलमेट धारण किये जाने की सलाह दी गयी.

प्रयोग में लोगों से ही हेलमेट मांगे गए और उन पर हथौड़े से प्रहार किया गया। यातायात पुलिस के हथौड़े की चोट से जहां कुछ कमजोर हेलमेट टूट गए तो कुछ पिचक गए जबकि कुछ ISI मार्क वाले हेलमेट हथौड़े के वार को झेल गए.

इस अवसर पर पुलिस द्वारा 100 लोगों को हेलमेट वितरित किए गए.

उच्च गुणवत्ता के हेलमेट से जान का जोखिम 80% तक कम

इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चालकों तथा अन्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क का हेलमेट धारण करना चाहिए.

क्योंकि आईएसआई मार्क हेलमेट पहनें व्यक्ति के सिर पर यदि वाहन भी गुजर जाता है तो भी उसकी जान को खतरा नहीं होता है.

यातायात पुलिस द्वारा यह भी बताया कि हेलमेट पहनने पर दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को 80 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!