Dehradun

डोईवाला व्यापार मंडल ने की कोतवाल से मुलाकात

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और नगर के प्रमुख व्यवसायियों ने आज प्रभारी निरीक्षक डोईवाला से मुलाकात की

इस दौरान विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया

आज डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन और महामंत्री सुबोध जिंदल की अगुवाई में यह भेंटवार्ता की गयी

अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि इंस्पेक्टर डोईवाला से मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही है

जिसके समाज हित में सकारात्मक परिणाम देखने को आयेंगें

व्यापार मंडल महामंत्री सुबोध जिंदल ने बताया कि इस दौरान डोईवाला चौक,रेलवे रोड और मिल रोड पर ट्रैफिक कंजेशन का मामला भी चर्चा में आया

जिसे व्यापारियों के सहयोग से हल निकालने की बात की गयी है

नगर के प्रमुख व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाने में डोईवाला के व्यापारी अपना पूर्ण सहयोग देंगें
श्री अग्रवाल ने डोईवाला के प्रमुख बैंकों के आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की आवश्यकता बतलायी

जिससे लूटपाट की घटना पर प्रभावी अंकुश लग सके

निवर्तमान सभासद गौरव मल्होत्रा के दौरान युवा वर्ग के नशे के विषय को उठाया गया

उन्होंने बताया कि छोटे स्टूडेंट भी नशे की चपेट में आ रहे हैं

सामजिक कायर्कर्ता भारत भूषण कौशल पेले ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की मुहीम में सभी का सहयोग रहेगा प्रभावी अपराध नियंत्रण में यह आवश्यक भी है

व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्त्ता दरपान बोरा ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि में बुल्लावाला,झबरावाला,नागल बुलंदावाला आदि क्षेत्रों में नाईट पेट्रोलिंग की जाए

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला इंस्पेक्टर विनोद गुसाईं ने कहा कि पुलिस द्वारा व्यापारी और समाज के सहयोग से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा

इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन,महामंत्री सुबोध जिंदल,प्रमुख व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल,सामजिक कार्यकर्त्ता दरपान बोरा,कमल अरोड़ा ,भारत भूषण कौशल पेले,निवर्तमान सभासद गौरव मल्होत्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!