
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून विमानपत्तन की बिल्डिंग के नजदीक रात्रि में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया है
जिसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी सतर्क हो गई है
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के नजदीक पहुंचा तेंदुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के नजदीक एक लेपर्ड देखा गया है
यह मामला बीती 30 दिसंबर 2023 का है
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है
रात के 11:30 बजे यह लेपर्ड दिखाई दिया जो लगभग 10 मिनट तक वहीं आसपास घूमता रहा है
सीसीटीवी फुटेज में एक लेपर्ड एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के कार्गो साइड में दिखाई दे रहा है
इस लेपर्ड के आसपास कुछ स्ट्रीट डॉग भी दिखाई पड़ रहे हैं जो लेपर्ड को देखकर चौंककर भागते हुए दिखलाई पड़ रहे हैं
कुछ महीनों से आबादी क्षेत्र में था तेंदुआ
गौरतलब है कि पिछले कई महीनो से जॉलीग्रांट क्षेत्र में हिमालयन हॉस्पिटल की पिछली तरफ, कोठारी मोहल्ला और आदर्श नगर आदि क्षेत्र में लेपर्ड देखा जा रहा था
अब कुछ समय के अंतराल के बाद एक बार फिर यह लेपर्ड देखने में सामने आया है
क्या कहा वन अधिकारी ने ?
वन विभाग की थानों रेंज के फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर एन के डोभाल ने यूके तेज से बात करते हुए बताया कि
वन विभाग द्वारा ऐसी जानकारी मिलने पर रात्रि गश्त को बढ़ाया जा रहा है
इसके साथ ही लेपर्ड को पकड़ने के लिए नियमानुसार पिंजरा लगाने की कार्यवाही को भी प्रचलन में लाया जाएगा
एयरपोर्ट के नजदीक से रेस्क्यू किया था लेपर्ड
गौरतलब है कि पूर्व में भी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण कार्य के दौरान भी एक लेपर्ड एयरपोर्ट के नजदीक पहुंच गया था
जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया था