DehradunUttarakhand

( वीडियो देखें ) उफनते गदेरे ने मचाया गदर,जान हथेली पे लेकर 1-1 ग्रामीण हुये पार

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें  8077062107
-रजनीश सैनी 

देहरादून : बीते कुछ घंटों की लगातार बारिश ने उत्तराखंड के कईं हिस्सों में जनजीवन को प्रभावित किया है।देहरादून जनपद के कईं इलाकों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है।

आज विकासनगर के तोली भूड़ गांव में गदेरे में भारी पानी आने से एक व्यक्ति मलबे में दबकर मर गया।जबकि इसी इलाके में तीन-चार परिवार भी संकट में आ गये।

विकासनगर के थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी।

जिस पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे में सर्चिंग करते हुए एक व्यक्ति दर्शन सिंह s/o स्वर्गीय श्री मोहर सिंह उम्र 60 वर्ष पता -ग्राम तोली भूड़ थाना विकासनगर का शव बरामद किया।

साथ ही SDRF जवानों द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए, विषम परिस्थितियों के वाबजूद उफनते गदेरे में वैकल्पिक साधनों की सहायता से करीब 20 से 30 ग्रामीणों को सुरक्षित गदेरा पार कराया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!