वीडियो : लच्छीवाला टोल पर ब्रेक फेल ट्रक के नीचे आता बाल-बाल बचा स्कूटी सवार
देहरादून :आज दोपहर देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रहा एक ट्रक संख्या UK 14 CA 6007 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12:30 बजे एक ट्रक देहरादून से लच्छीवाला टोल की तरफ आ रहा था.
इसी दौरान ट्रक के ब्रेक फेल हो गये यह ट्रक लच्छीवाला टोल के बूथ संख्या 10 की सीध में आ रहा था.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
जब ट्रक के ब्रेक फेल हुये उस वक़्त बूथ संख्या 9 और 10 की दिशा में कईं वाहन कतार में थे यदि यह ट्रक सीधा चला जाता तो इसकी चपेट में कईं वाहन और व्यक्तियों के आने की प्रबल संभावना थी.
लेकिन ब्रेक फेल होने पर जैसे ही यह ट्रक तेज रफ़्तार से टोल बूथ की लाइन में लगे वाहनों के नजदीक पहुंचा ट्रक ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये इसके स्टेरिंग को बांयी तरफ घुमाते हुये सड़क के किनारे ट्रक को पलटा दिया.
जिससे ट्रक की बॉडी ट्रक से अलग हो गयी और उसमें भरी खनन सामग्री सड़क के किनारे बिखर गयी.
हालांकि इस दौरान टोल बूथ से पहले लगा एक प्लास्टिक का ड्रम ट्रक के अगले दांये पहिये की चपेट में आने से कईं मीटर दूर तक फिसलता हुआ चला गया
इसके साथ ही एक स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा और कुछ मीटर आगे जाकर टोल के डिवाइडर पर जाकर गिर गया.
बहरहाल ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ के चलते आज लच्छीवाला टोल पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.