Dehradun

डोईवाला सुगर मिल ने जारी की गन्ना किसानों के भुगतान की चौथी किश्त

डोईवाला की फिजाओं में जहां सर्द मौसम के चलते शीतलहर चल रही है वहीं गन्ना किसानों में चौथी किश्त के भुगतान से ख़ुशी की लहर भी देखने को मिल रही है

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दिनांक 20.01.2024 को उत्तराखण्ड राज्य में डोईवाला शुगर कम्पनी लि0, डोईवाला ने भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2023-24 हेतु दिनांक 10.12.2023 से 31.12.2023 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान हेतु चैथी किश्त जारी की गई।

जिसके अन्तर्गत

► डोईवाला सुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 816.13 लाख,

► देहरादून समिति को रू0 421.03 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 168.85 लाख,

► रूड़की समिति को रू0 219.55 लाख,

► लक्सर समिति को रू0 46.84 लाख,

► पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 80.90 एवं

► दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 13.30 लाख,

इस प्रकार कुल रू0 1766.60 लाख के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये,

जिससे लगभग कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।

चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2023-24 में अभी तक डोईवाला सुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 1316.67 लाख, देहरादून समिति को रू0 668.27 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 351.98 लाख, रूड़की समिति को रू0 503.82 लाख, लक्सर समिति को रू0 77.68 लाख, पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 124.44 एवं दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 20.37 लाख, कुल रू0 3063.23 लाख का भुगतान किया जा चुका है।

विगत पेराई सत्र में आतिथि तक कोई गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ था।

अधिशासी निदेशक की कर्मयोगी की छवि के चलते इस पेराई सत्र में मिल स्तर से गन्ना मूल्य भुगतान मद में अभी तक कुल 3063.23 लाख का भुगतान जारी हो चुका है जिससे स्पष्ट है कि अधिशासी निदेशक के कुशल मार्गदर्शन में मिल उन्नति की ओर अग्रसर है।

सहकारी गन्ना विकास समितियों के सम्मानित कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की चौथी किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य में डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी0पी0सिंह0 जी आभार व्यक्त किया गया।

अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकों से मिल में साफ सुथरा ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की।

चीनी मिल डोईवाला अपनी पेराई क्षमता 25000 कुन्तल से अधिक गन्ना पेराई कर रही है।

डी0पी0सिंह, पी0सी0एस0, अधिशासी निदेशक की कर्मठता, कार्यकुशलता और योजनाबद्ध सकारात्मक कार्यशैली के चलते एवं मिल कर्मचारियों/अधिकारियों के सहयोग से दिनांक 19.01.2024 को मिल द्वारा 26,500 कुन्तल गन्ना पेराई कर 2,600 कुन्तल चीनी का उत्पादन किया गया।

वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में अभी तक कुल 12.37 लाख कुन्तल से अधिक गन्ना पेराई कर लगभग 1.12 लाख कुन्तल से अधिक चीनी का उत्पादन हो चुका है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!