विहिप और बजरंग दल ने डोईवाला से निकाली भव्य “शौर्य यात्रा”
VHP and Bajrang Dal organized a grand "Shaurya Yatra" (valor march) from Doiwala.

देहरादून,14 दिसंबर 2025 : आज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के द्वारा डोईवाला से “शौर्य यात्रा” का भव्य शुभारंभ किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक सनातनियों ने प्रतिभाग किया.
आज डोईवाला की रेलवे रोड़ से “शौर्य यात्रा” का आगाज किया गया.
इसमें प्रभु श्री राम, बजरंगबली और दुर्गा माता की भव्य झांकियों को शामिल किया गया था.
स्थानीय निवासियों के द्वारा पुष्प वर्षा के द्वारा जगह-जगह यात्रा का स्वागत-सत्कार किया गया.
इसके माध्यम से हिन्दू समाज को जोड़ने और जागरूक करने का प्रयास किया गया है.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुभाष जोशी रहे.
श्री जोशी ने शौर्य जागरण यात्रा के महत्व की जानकारी दी
कहा कि हिन्दू संस्कृति को लेकर सभी के संगठित होकर प्रयास करने की आवश्यकता है.
विशेषकर इस यात्रा के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता भावना शर्मा ने कहा कि छल, झूठ और पहचान छिपाकर समाज को नुकसान पहुंचाने वाली मानसिकता का विरोध करना हर नागरिक का कर्तव्य है.
हिंदूवादी नेता अविनाश सिंह ने बताया कि डोईवाला की रेलवे रोड़ से शुरू हो रही “शौर्य यात्रा” भानियावाला से दुर्गा चौक,जॉलीग्रांट चौक,रानीपोखरी से होती हुई इंद्रमणि चौक (नटराज चौक) से ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पहुंचेगी.
श्री अविनाश ने बताया कि त्रिवेणी घाट पर माँ गंगा के तट पर महाआरती के साथ यात्रा विराम लेगी.
शौर्य यात्रा में डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,हरिद्वार विभाग के विभाग संगठन मंत्री अमित, प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारती अजय ,कार्यक्रम अध्यक्ष राजवीर खत्री, कार्यक्रम संयोजक अविनाश सिंह, सहसंयोजक अजय व्यास, द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें प्रदीप राजपूत, जतिन राजपूत, जिला संयुक्त का राखी क्षेत्री, प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह जिला उपाध्यक्ष संतोष राजपूत ,अक्षय त्यागी विशेष सहयोगी शुभम नौटियाल द्वारा प्रमुख रूप से सहयोग दिया गया.







