CrimeUttarakhand

निषेधाज्ञा उल्लघंन पर 03 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uttarkashi Police arrested 03 persons for violating prohibitory order.

उत्तरकाशी,27 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर लागू की गई निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी काली कमली धर्मशाला में अवैध रूप से लोगों को एकत्रित कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी प्रशान्त कुमार के पर्यवेक्षण में शहर में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया था।

इसके बावजूद जितेंद्र चौहान, सूरज डबराल और सोनू नेगी द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य:

– इनमें से कुछ व्यक्तियों को पहले भी 126/135 BNSS के तहत पाबंद किया जा चुका था

– आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किए जाने की शिकायत

– प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के समझाने के बावजूद निषेधाज्ञा का उल्लंघन

पूर्व घटना:

24 अक्टूबर को जनाक्रोश रैली के दौरान इन्हीं लोगों पर:

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने

पुलिस कर्मियों पर पथराव

महिला पुलिस कर्मियों से अभद्रता
का मामला दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

1. जितेन्द्र चौहान (32 वर्ष), निवासी जोशियाडा

2. सूरज डबराल (26 वर्ष), निवासी जोशियाडा

3. सोनू नेगी उर्फ प्रिंस (33 वर्ष), निवासी डुण्डा

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

मामले में धारा 3(5)/74/109/121(1)121(2)/132/190/191(1)/191(2)195/196/223/324(1)/324(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!