
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
नयी दिल्ली : हमारे देश में बड़े पैमाने पर वेक्सिनेशन कार्यक्रम प्रमुखता के साथ चलाया जा रहा है।जहां अभी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ दी जा रही है वहीं दुनिया के कुछ मुल्क कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देशों को बूस्टर प्रोग्राम शुरू नही किये जाने का आग्रह किया है।WHO ने कहा है कि ऐसा तब तक न किया जाये जब तक कमजोर वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम न हो जाये।
आविष्कार और पेटेंट के लिये हमेशा से अग्रणी भूमिका में रहने वाले इजराइल में कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देने की तैयारी है।
इजराइल दुनिया का पहला देश है जिसने 1 अगस्त से तीसरी डोज देनी शुरू की है।
बीते शुक्रवार तक यहां 2.5 मिलियन लोगों को वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जा चुकी है।
शनिवार को इजराइल ने देश को कोरोना वायरस वैक्सीन की चौथी खुराक दिये जाने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है।
द टाइम्स ऑफ़ इजराइल के अनुसार हेल्थ एक्सपर्ट सलमान जारका ने कान पब्लिक रेडियो से कहा है कि,”यदि (कोरोना) वायरस यहां है और आगे भी रहेगा तो हमें इसके चौथे वैक्सीन की तैयारी करनी होगी।”
हालांकि उन्होंने चौथी खुराक कब देनी होगी यह नही बताया।
जारका ने कहा कि हमें वायरस SARS-CoV-2 के नये स्ट्रेन से बेहतर सुरक्षा के अनुरूप बूस्टर डोज तैयार करनी होगी।
6 महीने में खत्म होगा “ग्रीन पास” :—
इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुछ अनुमति प्राप्त भीड़ और सार्वजानिक स्थानों में प्रवेश के लिये जारी किया गया “ग्रीन पास” कोरोना से ठीक होने वालों और वैक्सीन की दूसरी या तीसरी खुराक लेने के छह महीने के बाद एक्सपायर हो जायेगा।
इसका एक मतलब यह भी है कि 6 महीने के भीतर चौथी डोज दी जा सकती है।
टर्की में हुई चौथी खुराक देने की शुरुआत :—
हुर्रियत डेली न्यूज़ के अनुसार टर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय वेक्सिनेशन कार्यक्रम के नये नियमों के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर व अन्य वरीयता वाले समूह को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज दी जा सकती है।
हालांकि टर्की के स्वास्थ्य मंत्री फाहरटीन कोचा ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई परिस्थित नही है कि वैक्सीन की दो अथवा तीन खुराक लेने वाले व्यक्ति को अतिरिक्त खुराक की आवश्यकता हो।
नये नियमों के मुताबिक तीसरी खुराक के 21 दिन बाद चौथी डोज दी जा सकती है।