Uttarakhand Pilgrimage Covid Test : उत्तराखंड आने वाले ‘टूरिस्ट’ और ‘श्रद्धालुओं’ की “कोविड जांच” जरुरी या नही,जानिये क्या है सही स्थिति ?

Uttarakhand Pilgrimage Covid Test
उत्तराखंड सरकार के द्वारा आज मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लेकर कोविड जाँच की भ्रम की स्थिति को स्पष्ट किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली.
Uttarakhand Pilgrimage Covid Test
बैठक में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिये निर्देश दिए कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है.
सभी यात्री एवं श्रद्धालुओं को उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा हेतु पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर पूर्व की भांति पंजीकरण करना अनिवार्य है शासन एवं प्रशासन स्तर पर स्थिति का निरन्तर अनुश्रवण किया जाए.
मुख्य सचिव ने आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्ष भी की बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, पुलिस महानिदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं अन्य अधिकारियों सहित यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर एवं सचिव, स्वास्थ्य राधिका झा द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया.
Uttarakhand Pilgrimage Covid Test