Uttarakhand Product Chardham Route: रानीपोखरी में सजी केनोपी,चारधाम यात्री कर सकेंगें उत्तराखंड के उत्पादों की खरीद
उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रियों को प्रदेश के उत्पादों से रूबरू कराने और खरीद का अवसर देने के लिये अब यात्रा के रूट पर अस्थायी कीओस्क उपलब्ध कराये हैं.
> चारधाम यात्री कर सकेंगें उत्तराखंडी उत्पादों की खरीद
> पहाड़ की संस्कृति,उत्पाद और आजीविका को बढ़ावा
> महिलाये करेंगी केनोपी के माध्यम से अपना रोजगार
> मंडुआ,बद्री गाय का घी सहित तमाम उत्पाद की बिक्री
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
उत्तराखंड की संस्कृति,उत्पाद को बढ़ावा
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर देश-दुनिया से श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया है.
सूबे की सरकार स्थानीय व्यक्तियों की आजीविका को इस विख्यात यात्रा से जोड़ने का प्रयास कर रही है .
धार्मिक पर्यटन को उत्तराखंड के उत्पादों और संस्कृति से जोड़ते हुये इस बार अपने स्तर पर स्थानीय उत्पादों की यात्रा मार्ग पर बिक्री करने जा रही है.
इसके लिए सरकार ने स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गए उत्कृष्ट गुणवत्ता के उत्पादों को चयनित किया है.
इसके लिए सरकार रोड़ साइड कैनोपी लगा रही है जिसका संचालन भी स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जायेगा.
रानीपोखरी में लगा हिलांस का विपणन केंद्र
जनपद देहरादून के विकासखंड डोईवाला के अंतर्गत चारधाम यात्रा मार्ग पर रानीपोखरी ग्रांट में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एवं विपणन हेतु स्टॉल आवंटित किया गया .
स्टॉल में हिलांस ब्रांड के बैनर तले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दालें,मसाले, जूस, जूट बैग, बद्रीनाथ मंदिर, केदारनाथ मंदिर एवं अन्य हैंडीक्राफ्ट से निर्मित वस्तुओं को रखा गया
स्टॉल आवंटन खंड विकास अधिकारी डोईवाला जगत सिंह एवं ग्राम प्रधान सुधीर द्वारा किया गया.
यात्रा शुरू होने पर देश-विदेश के तीर्थयात्री धाम के पड़ाव पर गाड़ी रोक कर इन उत्पादों को जमकर खरीद रहे हैं. यात्रियों के लिए लोकल उत्पादों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ब्लॉक मिशन प्रबंधक सूरज चमोली द्वारा स्टॉल एवं उत्पादों की जानकारी दी.