Dehradun

डोईवाला के अमेजॉन स्टोर में चोरी की वारदात

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के चांदमारी स्थित अमेजॉन स्टोर में बीती रात चोरी की वारदात हुई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के चांदमारी में कब्रिस्तान से थोड़ी दुरी पर अमेजॉन स्टोर स्थित है

यूके तेज से बात करते हुए अमेजॉन स्टोर के मैनेजर सतीश बिष्ट ने बताया कि आज सुबह 4:00 बजे जब वह अमेजॉन स्टोर आए तब उन्हें चोरी की वारदात का पता चला

दरअसल आज सुबह 4 बजे हरियाणा से एक ट्रक पार्सल लेकर अमेजॉन स्टोर के लिए पहुंचा था इसी दौरान जब वह अमेजॉन स्टोर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्टोर के शटर के ताले गायब थे

स्टोर के भीतर सीसीटीवी के डीवीआर की तारे फैली हुई थी

जिसे देखते ही उनका माथा ठनक गया वह समझ गए की मामला गड़बड़ है

उन्होंने सबसे पहले नगदी को चेक किया तो वहां रखें 2 लाख 25 हजार रुपये गायब थे

वह सुबह ही डोईवाला कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने लिखित में तहरीर दी है

इस अमेजॉन स्टोर में सीसीटीवी लगे हुए थे लेकिन जानकारी के मुताबिक चोर इसका DVR अपने साथ उखाड़ कर ले गए हैं

इस मामले में डोईवाला पुलिस जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!