CrimeDehradun

देहरादून के प्रेमनगर में सड़क पर मिला एक व्यक्ति का शव

The body of a man was found on the road in Premnagar, Dehradun.

 

 

देहरादून,3 नवंबर 2025 : आज देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी.

इस मामले में प्रारंभिक जांच में आपसी झगड़े में मृत्यु होने की बात सामने आयी है.

पुलिस को मिली सूचना

आज पुलिस कण्ट्रोल रूम को एक सूचना आयी.

जिसमें बताया गया कि प्रेमनगर स्थित मोहनपुर पॉवर हाउस से आगे स्मिथनगर की ओर सड़क पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे पड़ा है.

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

एक व्यक्ति मुंह के बल सड़क पर पड़ा था.

जिसे पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया,

जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.

मृतक की हुई पहचान

मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी०के० पुत्र श्री तिलकराज निवासी पहाड़गंज, दिल्ली हाल पता स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में हुई,

मृतक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था,

जो विगत कई वर्षों से देहरादून में उक्त पते पर रह रहा था

पुलिस जांच में ये तथ्य आये सामने

पहली बात

आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक का किसी बात को लेकर एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हुआ था,

आपसी मारपीट में मृतक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया

तथा दूसरे व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

दूसरी बात

मौके पर मृतक अरुण कुमार की नाक से खून का आना पर शरीर पर किसी बाहरी चोट का होना नहीं पाया गया।

तीसरी बात

मृतक अरुण कुमार के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना प्रेमनगर में जान से मारने का प्रयास में धारा 307 IPC का मुकदमा दर्ज किया गया है,

जिसमें मृतक के दो माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आने की जानकारी प्राप्त हुई है

घटना के संदिग्ध से पूछताछ में ये बात आयी सामने

घटना में पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है,

जिससे पूछताछ उसके द्वारा बताया गया कि मृतक तथा उसके बीच पूर्व में हुई मारपीट के कारण आपसी रंजिश चल रही थी,

इस दौरान आज प्रेमनगर क्षेत्र में नाई की दुकान के पास दोनो के आमने सामने मिलने पर उनके मध्य फिर से झगड़ा हो गया.

इस झगड़े में हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति के शरीर में ब्लेड से कई जगह पर चोटों का होना पाया गया है.

इसके अलावा उसके द्वारा पहने गए कपड़ों में भी खून का लगा होना पाया गया है।

पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामें की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है,

बाद पोस्टमार्टम मृत्यु के कारणों की जानकारी हो पाएगी।

घटना में पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

क्या कहा एसएसपी देहरादून ने ?

प्रेमनगर में हुई एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना के संबंध में पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है.

प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा ,

एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है,

अभी तक की जांच में हिरासत में लिए गए व्यक्ति द्वारा मृतक की हत्या किए जाने के इरादे से हमला किया जाना या किसी हथियार से हत्या किए जाने के कोई साक्ष्य प्राप्त नही हुए है

किन परिस्थितियों में मृतक की मृत्यु हुई इस संबंध में विस्तृत विवेचना की जा रही है,

उक्त प्रकरण में नियमअनुसार संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी :

एसएसपी देहरादून

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!