CrimeDehradunExclusive

डोईवाला के मां कुंजापुरी मंदिर बुल्लावाला में चांदी के मुकुट सहित चोरी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के बुल्लावाला गांव में बीती रात मां कुंजापुरी मंदिर में चोरी हो गई है

इस वारदात से मंदिर समिति सहित ग्रामीणों में रोष व्याप्त है

यूके तेज से बात करते हुए मां कुंजापुरी मंदिर समिति के पुजारी पंडित दुर्गा दत्त बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के वार्ड संख्या 2 में माँ कुंजापुरी का मंदिर स्थित हैइस मंदिर में आसपास के ग्रामीणों की बड़ी श्रद्धा और आस्था है

प्रत्येक वर्ष सावन मास में वार्षिक पूजा और भंडारे का आयोजन किया जाता है

जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मां भगवती कुंजापुरी का आशीर्वाद और प्रसाद प्राप्त करते हैं

पंडित दुर्गा दत्त बिजल्वाण ने बताया कि आज सुबह जब वह मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के बाहर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था वह टूटा ताला वही फर्श पर पड़ा हुआ था

इसके बाद जब उन्होंने मंदिर के भीतर प्रवेश किया तो पाया कि मां कुंजापुरी की सोने की नथ चांदी का मुकुट, मांग-टीका चोरी था

इसके अलावा मंदिर के भीतर रखे गए स्टील के दान पत्र का ताला भी टूटा हुआ था

पंडित श्री बिजल्वाण जी ने बताया कि इस दान पत्र में अनुमानित 2 से ₹3000 नगद और सिक्कों की रेजगारी पड़ी हुई थी

चोर ने मंदिर का दान पात्र का ताला तोड़कर नगद रुपए और सिक्के भी चुरा लिए हैं

इस चोरी से ग्रामीण और भक्तजन स्तब्ध है

मां कुंजापुरी मंदिर समिति से पंडित दुर्गा दत्त बिजलवान ,बिजेंद्र नेगी और मनीष मैथानी के द्वारा इस चोरी के संदर्भ में ग्राम प्रधान ,वार्ड मेंबर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज डोईवाला कोतवाली में एक चोरी की लिखित तहरीर दी जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!