हाईस्कूल में मुकुल 99% तो इंटरमीडिएट में 97% अंकों के साथ दीया राजपूत टॉपर

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित किया है.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने आज परीक्षा परिणाम की घोषणा की है.
> दीया राजपूत 97% अंकों के साथ इंटरमीडिएट में सर्वोच्च स्थान पर
> एस०वी०एम०आई०सी० मायापुर,हरिद्वार की छात्रा है दीया राजपूत
>99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाई स्कूल में सर्वोच्च स्थान पर मुकुल
>सुभाष इण्टर कालेज,थौलधार,टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून/रामनगर:
हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु
सुभाष इण्टर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500, कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
सुमन ग्रामर एस०एस०एस० ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी एवं सुभाष इण्टर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500, कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया
विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल परीक्षा में 492/500, कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान तथा प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु
एस०वी०एम०आई०सी० मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु० दीया राजपूत ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500, कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
एस०पी०वी०एम०आई०सी० गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500, कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया
आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान एवं विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500, कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा