CrimeDehradunUttarakhand

धामी सरकार का सख्त कदम,उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के वित्तीय अधिकार सीज

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने आज भ्रष्टाचार,वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों पर जांच के बाद उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं.

> आयुर्वेद विश्वविद्यालय के खिलाफ मिल रही थी शिकायतें

> शासकीय सम्पत्ति और धन के दुरूपयोग का आरोप

>लेखा परीक्षा रिपोर्ट में कईं खामियां हुई हैं उजागर

> सरकार ने लागू किया विश्वविद्यालय में रूल ऑफ़ लॉ

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड सरकार के सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे के द्वारा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संबंध में आज आदेश पारित किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार ,शासकीय संपत्ति एवं धन का दुरूपयोग किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है.

इसके साथ ही आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के द्वारा बिना शासन की अनुमति के सृजित पदों से अधिक तैनाती की गई है.यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षाओं में धांधली व अन्य नियम विरुद्ध कार्य किए गए हैं

राज्य सरकार द्वारा इन शिकायतों के संबंध में लेखा परीक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय में ऑडिट कराया गया था.

20 नवंबर 2019 को प्रस्तुत की गई लेखा परीक्षा रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली चीजें निकल कर सामने आयी हैं इस रिपोर्ट के अनुसार आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अविधिक,असंवैधानिक,अवैध और नियम विरुद्ध कार्यों से संवैधानिक तंत्र की विफलता सामने आई है.

इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा शासकीय आदेशों की निरंतर अवहेलना की जा रही है जिसको देखते हुए उत्तराखंड शासन ने जनहित और कार्य हित में विधि का शासन लागू किए जाने के साथ ही अगले आदेशों तक के लिए विश्व विद्यालय के सभी वित्तीय एवं आहरण वितरण के अधिकार जिला अधिकारी देहरादून को दे दिए हैं.

यह भी कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!