DehradunExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Sahaspur : 17 सहसपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Vikasnagar

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :उत्तराखंड के देहरादून जिले की सहसपुर एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक 17 है यह एक अनारक्षित विधानसभा सीट है

Uttarakhand Election 2022 Vikasnagar 

सहसपुर का चुनावी रिकॉर्ड

देहरादून जिले की सहसपुर विधानसभा सीट से एक बार कांग्रेस तो 3 बार लगातार भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतने में कामयाबी मिली है.

सहसपुर के पहले विधानसभा चुनाव में वर्ष 2002 में कांग्रेस के साधुराम चुनाव जीते जो कांग्रेस सरकार में मंत्री भी बने
2007 के दूसरे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार ने चुनाव जीता तो 2012 व 2017 के चुनाव में लगातार दो बार भारतीय जनता पार्टी के सहदेव सिंह पुंडीर ने अपनी जीत दर्ज की है.

2002—साधुराम (कांग्रेस)
2007 —राजकुमार (बीजेपी)
2012—सहदेव पुंडीर (बीजेपी)
2017—सहदेव पुंडीर (बीजेपी) 

Uttarakhand Election 2022 Vikasnagar 

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सहसपुर विधानसभा में कुल 40.50% वोट पड़े
भारतीय जनता पार्टी के सहदेव सिंह पुंडीर 44055 वोट प्राप्त करके विजेता रहे जबकि कांग्रेस के किशोर उपाध्याय 25100 बयान में वोट प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे.

कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले आर्येंद्र शर्मा 21888 वोट प्राप्त कर के तीसरे स्थान पर रहे आर्येंद्र शर्मा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के ओएसडी रहे चुके हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी अग्रवाल ने 8628 वोट प्राप्त किए वह चौथे स्थान पर रही

निर्दलीय प्रत्याशी गौरव पुंडीर ने 2963 वोट प्राप्त करें वह पांचवें स्थान पर रहे

निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश जोशी 1410 वोट प्राप्त करके छठे स्थान पर रहे

जबकि सीपीएम के शिवप्रसाद देवली 1110 वोट प्राप्त करके सातवें स्थान पर रहे

Uttarakhand Election 2022 Vikasnagar 

वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव

देहरादून की सहसपुर विधानसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा, बीजेपी के सहदेव सिंह पुंडीर, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट के कमरुद्दीन,

बहुजन समाज पार्टी के योगराज सिंह, समाजवादी पार्टी के अमित यादव, उत्तराखंड क्रांति दल के गणेश प्रसाद काला,

सैनिक समाज पार्टी के लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश चंद्र खंकरियाल ( रिटायर्ड ),आम आदमी पार्टी के भरत सिंह ,

जय महाभारत पार्टी के राम वचन राम ,निर्दलीय प्रत्याशी कल्पना बिष्ट और डॉक्टर देवेश्वर के भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं.

सहसपुर का वोटिंग परसेंटेज

सहसपुर विधानसभा में कुल मतदान 72.98% रहा है.
सहसपुर के कुल 171762 मतदाताओं में से 125345 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.
महिला मतदाताओं की संख्या 61778 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 62798 है पोस्टल बैलट की संख्या 765 रही है.
पुरुष मतदान 71.22% और महिला मतदान 73.92% रहा है.

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण में सहसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा चुनाव जीत रहे हैं.

Uttarakhand Election 2022 Vikasnagar 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!