Uttarakhand Election 2022 Tharali : उत्तराखंड की 5 थराली विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Tharali
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक पांच है यह विधानसभा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है
Uttarakhand Election 2022 Tharali
थराली का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड में 2008 के परिसीमन के बाद थराली विधानसभा अस्तित्व में आई.
2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम टम्टा चुनाव जीते 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मदनलाल चुनाव जीते.
2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में थराली आरक्षित सीट पर कुल 44.05 प्रतिशत वोट पड़े.
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मगन लाल सिंह को 25810 वोट प्राप्त हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम को 20890 वोट प्राप्त हुए.
इस प्रकार बीजेपी के मगनलाल सिंह ने 4921 वोट के अंतर से डॉ जीतराम को चुनाव हराया.
तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू लाल रहे उन्हें 7088 वोट प्राप्त हुए.
Uttarakhand Election 2022 Tharali
वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव
थराली से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
थराली विधानसभा आरक्षित सीट से कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम, भारतीय जनता पार्टी के भूपाल राम टम्टा, बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण राम ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट के कुंवर राम ,उत्तराखंड क्रांति दल के कस्बी लाल शाह, समाजवादी पार्टी के किशोर कुमार ,आम आदमी पार्टी के गुड्डू लाल ,उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नैनी राम और निर्दलीय प्रत्याशी गणेश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
बगावत न पड़ जाये भारी
थराली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भोपाल राम टम्टा को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी की विधायक मुन्नी देवी शाह ने यहां बगावत की है.
उन्होंने भोपाल राम टम्टा का विरोध किया है पूर्व विधायक जी एल शाह और भाजपा नेता बलबीर गुनियाल सहित असंतुष्टों की सूची ने भाजपा की राह कठिन कर दी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा थराली में डैमेज कंट्रोल की भरपूर कोशिश की गई है लेकिन बगावत पार्टी पर भारी पड़ती दिख रही है.
आर्मी वोट की अहमियत
चमोली जिले की तीन विधानसभा 4 बद्रीनाथ,5 थराली (आरक्षित) और 6 कर्णप्रयाग पर 10427 आर्मी वोट बेहद अहम हो गये हैं इन तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी की जीत-हार में इनकी निर्णायक भूमिका हो सकती है.
फाइनल रिपोर्ट
“यूके तेज” के चुनावी विश्लेषण के अनुसार थराली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जीत राम चुनाव जीत सकते हैं
Uttarakhand Election 2022 Tharali