Uttarakhand Election 2022 Sitarganj : 68 सितारगंज विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Sitarganj
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है.
पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की सितारगंज एक विधानसभा है इसका क्रमांक 68 है यह एक सामान्य सीट है.
Uttarakhand Election 2022 Sitarganj
सितारगंज विधानसभा का चुनावी रिकॉर्ड
सितारगंज विधानसभा साल 2002 में बहुजन समाज पार्टी के नारायण पाल सिंह ने जीत दर्ज की. 2007 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी के नारायण पाल सिंह ने जीत का परचम लहराया.
साल 2012 में सितारगंज विधानसभा से कांग्रेस के विजय बहुगुणा चुनाव जीते. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के सौरभ बहुगुणा ने जीत दर्ज की. सौरभ बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र हैं.
2017 का विधानसभा चुनाव
सितारगंज विधानसभा में 2017 में कुल 57. 85% वोट पड़े थे.
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सौरभ बहुगुणा को 50597 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मालती विश्वास को 22147 वोट मिले थे. सौरभ बहुगुणा ने मालती विश्वास को 28450 के भारी अंतर से वोटों के भारी अंतर से हराया था.
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नव तेजपाल सिंह 11892 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे.
Uttarakhand Election 2022 Sitarganj
साल 2022 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के साल 2022 के विधानसभा में सितारगंज से कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी से नव तेजपाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सौरभ बहुगुणा, बहुजन समाज पार्टी से नारायण पाल ,आम आदमी पार्टी से अजय जयसवाल ,समाजवादी पार्टी से मोहम्मद अली ,भारतीय सुभाष सेना से रघुवीर तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मोबीन अली चुनावी मैदान में है.
सितारगंज का मतदान प्रतिशत
सितारगंज विधानसभा में कुल 78.64 % मतदान हुआ है.
विधानसभा के कुल 122713 मतदाताओं में से 96506 मतदाताओं ने मतदान किया है.
50509 पुरुष और 45720 महिलाओं ने वोट डाले हैं पुरुष मतदान 78.57 % रहा
महिला मतदान 78.25 % रहा है.
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह के चुनाव विश्लेषण में 68 सितारगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नवतेजपाल सिंह चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Sitarganj