Uttarakhand Election 2022 Ranikhet : 50 रानीखेत विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Ranikhet
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
अल्मोड़ा : रानीखेत विधानसभा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की 6 विधानसभा में से एक 50 रानीखेत विधानसभा है.
रानीखेत विधानसभा का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अजय भट्ट यहां से विधायक चुने गए उन्होंने कांग्रेस के करण महारा को हराकर जीत दर्ज की थी.
साल 2007 के चुनाव में कांग्रेस के करण महारा ने बीजेपी के अजय भट्ट को 256 वोटों से हराया था.
2012 के चुनाव में बीजेपी के अजय भट्ट ने कांग्रेस के करण महारा को 78 वोट से हराया था.
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करण महारा ने बीजेपी के अजय भट्ट को 4281 वोटों से हराया था करण महारा को 19035 वोट प्राप्त हुए थे जबकि बीजेपी के अजय भट्ट को 14054 वोट प्राप्त हुए थे.
Uttarakhand Election 2022 Ranikhet
2002 अजय भट्ट (बीजेपी)
2007 करण महारा (कांग्रेस)
2012 अजय भट्ट (बीजेपी)
2017 करण महारा (कांग्रेस)
रानीखेत का मिथक
रानीखेत सीट के बारे में यह भी मिथक है कि जो भी इस सीट से विधायक बनता है प्रदेश में उस पार्टी की सरकार नहीं बनती हैं अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार यह मिथक टूट पाता है
2022 विधानसभा चुनाव
रानीखेत विधानसभा सीट से कुल 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस के निवर्तमान विधायक करण महारा एक बार फिर से चुनाव के मैदान में हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रमोद नैनवाल को अपना पार्टी कैंडिडेट बनाया है.
प्रमोद नैनवाल इससे पहले 2017 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इलेक्शन लड़ चुके हैं.
तब प्रमोद नैनवाल को 5701 वोट प्राप्त हुए थे वह 13.90 प्रतिशत मत प्राप्त कर के तीसरे स्थान पर रहे थे.
मतदान प्रतिशत
रानीखेत विधानसभा में कुल मतदान 51.80 % रहा है.
रानीखेत विधानसभा के कुल 79653 मतदाता में से 41258 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
19198 पुरुष और 21476 महिलाओं ने मतदान किया
पोस्टल बैलेट की संख्या 583 रही.
पुरुष मतदान 46.72 % रहा. महिला मतदान 55.69 % रहा.
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण के अनुसार रानीखेत विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी करण महारा चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Ranikhet