DehradunExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Raipur : 19 रायपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Raipur

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :उत्तराखंड के देहरादून जिले की रायपुर एक विधानसभा है इसका क्रमांक 19 है यह एक अनारक्षित विधानसभा सीट है.

उत्तराखंड में हुए 2008 के परिसीमन के बाद रायपुर विधानसभा अस्तित्व में आई

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उमेश शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत को 474 वोट के अंतर से हरा दिया था.

साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले 9 विधायकों की टीम में उमेश शर्मा काऊ भी शुमार थे.
2017 का विधानसभा चुनाव उमेश शर्मा काऊ ने बीजेपी के टिकट पर लड़ा और वह रायपुर से चुनाव जीते.

Uttarakhand Election 2022 Raipur

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में रायपुर में कुल 60.74% वोट पड़े.

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ 59764 वोट प्राप्त करके विजेता रहे

दूसरे स्थान पर कांग्रेस के प्रभु लाल बहुगुणा रहे उन्हें 22993 वोट प्राप्त हुए

तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत रही उन्हें 7569 वोट प्राप्त हुए

चौथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र सिंह नेगी रहे उन्हें 2714 वोट प्राप्त हुए

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरि सिंह खोरवाल को 1680 वोट प्राप्त हुए

निर्दलीय प्रत्याशी तेजेंद्र सिंह रावत को 1079 वोट प्राप्त हुए वह छठे स्थान पर रहे

Uttarakhand Election 2022 Raipur

2022 का विधानसभा चुनाव

रायपुर विधानसभा से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उमेश शर्मा काऊ, कांग्रेस से हीरा सिंह बिष्ट ,बहुजन समाज पार्टी से सिरमिस्टा प्रालियान , उत्तराखंड क्रांति दल से अनिल डोभाल, आजाद समाज पार्टी कांशी राम से गंगा प्रसाद, राष्ट्रवादी विकास पार्टी से जितेंद्र श्रीवास्तव ,समाजवादी पार्टी से नरेंद्र सिंह वर्मा ,आम आदमी पार्टी से नवीन वृषाली न्याय धर्म सभा से प्रीति डिमरी राइट टू रिकॉल पार्टी से राकेश बड़थ्वाल पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से रामपाल , राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य से सुंदर सिंह रावत आजाद, राष्ट्रीय समाज दल आर से सुमन करणवाल, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अहसान ,शाहिद रजा चुनाव लड़ रहे हैं

रायपुर का मतदान प्रतिशत

रायपुर विधानसभा के कुल 177176 मतदाताओं में से 108667 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं
पुरुष मतदाताओं की संख्या 54439 रही है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 53182 रही है पोस्टल बैलट की संख्या 1040 रही है
पुरुष मतदान 58.90% और महिला मतदान 62.76% रहा है

रायपुर का चुनावी समीकरण

यूं तो कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट टिकट मिलने के बाद के शुरूआती दौर में तुलनात्मक तौर पर उतने मजबूत नही थे लेकिन मतदान का दिन नजदीक आते-आते उनके वोट बैंक का ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया

भारतीय जनता पार्टी के उमेश शर्मा ‘काउ’ का इस विधानसभा में एक मजबूत जनसंपर्क है वो अपनी विधानसभा के लोगों को जानते-पहचानते हैं उनके निजी समारोह,सुख-दुःख में साथ खड़े रहते हैं इसीलिए तमाम भीतरघात के बावजूद अपने निजी जनसंपर्क के आधार पर वो सीट निकालने में कामयाब हो सकते हैं

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह के चुनाव विश्लेषण में रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा ‘काउ’ चुनाव जीत रहे हैं

Uttarakhand Election 2022 Raipur

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!