Uttarakhand Election 2022 Pratapnagar :12 प्रतापनगर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Pratapnagar
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले की प्रताप नगर एक विधानसभा है इसका क्रमांक 12 है यह एक अनारक्षित सीट है.
Uttarakhand Election 2022 Pratapnagar
प्रतापनगर का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद प्रताप नगर सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में साल 2002 में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बिष्ट चुनाव जीते हैं .
साल 2007 के दूसरे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजय सिंह गुड्डू चुनाव जीते
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी चुनाव जीते हैं
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी विजय का परचम लहराया और बीजेपी के प्रत्याशी विजय सिंह गुड्डू 2017 का चुनाव जीते
Uttarakhand Election 2022 Pratapnagar
साल 2017 का विधानसभा चुनाव
प्रतापनगर विधानसभा सीट पर साल 2017 में कुल 36.43% वोट पड़े
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह पवार उर्फ गुड्डू 15058 बोर्ड प्राप्त करके विजेता रहे उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी को 1939 वोट के अंतर से हराया
विक्रम सिंह नेगी 13119 वोट प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे
आईबीयूएसपी के प्रत्याशी राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली 5594 बोर्ड प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे
निर्दलीय प्रत्याशी मुरारीलाल खंडवाल 3774 बोर्ड प्राप्त कर के चौथे स्थान पर रहे
जबकि यूकेडी के प्रत्याशी पंकज व्यास 1078 वोट प्राप्त कर के पांचवे स्थान पर रहे
निर्दलीय प्रत्याशी विजयपाल सिंह रावत 1025 वोट प्राप्त करके छठे स्थान पर रहे
साल 2022 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रताप नगर विधानसभा सीट से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी, भारतीय जनता पार्टी के विजय सिंह पवार ,आम आदमी पार्टी के सागर सिंह भंडारी ,निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाल सिंह राणा ,नारायण सिंह और पंकज व्यास चुनाव लड़ रहे हैं
Uttarakhand Election 2022 Pratapnagar
महिला मतदाता का वोट प्रतिशत रहा अधिक
प्रताप नगर विधानसभा में कुल 49.99% मतदान रहा
प्रताप नगर विधानसभा के कुल 85229 मतदाताओं में से 42609 मतदाताओं ने अपने वोट डालें
प्रताप नगर में 17579 पुरुष और 24380 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
पोस्टल बैलट की संख्या 650 रही.
पुरुष मतदान प्रतिशत 40.64 रहा जबकि महिला मतदान 58.08% रहा
प्रतापनगर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित
प्रतापनगर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित पहले ही कर दिया गया था लेकिन इस चुनाव में स्थानीय जनता ने इस काम का श्रेय विक्रम सिंह नेगी को दिया है जिससे उनके वोट बैंक में खासा इजाफा देखने को मिला है
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह के चुनावी विश्लेषण में प्रताप नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी चुनाव जीत सकते हैं
Uttarakhand Election 2022 Pratapnagar