Uttarakhand Election 2022 Pauri : उत्तराखंड की 37 पौड़ी विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Pauri
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की पौड़ी एक विधानसभा है इसका क्रमांक 37 है यह विधानसभा अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिये आरक्षित सीट है.
Uttarakhand Election 2022 Pauri
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद साल 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नरेंद्र सिंह भंडारी पौड़ी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए
नरेंद्र सिंह भंडारी कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं.
साल 2007 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल बेनाम पौड़ी से चुनाव जीते हैं.
साल 2012 में एक बार फिर पौड़ी विधानसभा कांग्रेस के खाते में गई है
2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर लाल मंद्रवाल पौड़ी से विधायक चुने गए
साल 2017 की प्रचंड मोदी लहर में पौड़ी विधानसभा पहली बार बीजेपी के खाते में गई
बीजेपी प्रत्याशी मुकेश कोली ने 2017 में इस सीट से चुनाव जीता
साल 2017 के विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में साल 2017 के चुनाव में पौड़ी विधानसभा में कुल 54.41% वोट पड़े
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश सिंह कोहली ने 26469 वोट प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उमीदवार नवल किशोर को 7030 वोट के अंतर से चुनाव हराया.
कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर को 19439 वोट प्राप्त हुए
693 वोट नोटा पर गए जिसका तीसरा स्थान है
निर्दलीय प्रत्याशी हरि कुमार 593 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे
Uttarakhand Election 2022 Pauri
साल 2022 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पौड़ी विधानसभा के लिए कुल 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं
कांग्रेस से नवल किशोर, भारतीय जनता पार्टी से राजकुमार पोरी ,बहुजन समाज पार्टी से रमेशचंद्र ,उत्तराखंड जन एकता पार्टी से ओंकार सिंह, उत्तराखंड क्रांति दल से पूनम सिंह, आम आदमी पार्टी से मनोहर लाल, समाजवादी पार्टी से राजेंद्र प्रसाद और अखंड भारत विकास पार्टी से हरि कुमार चुनाव लड़ रहे हैं
चुनाव हार-जीत समीकरण
पौड़ी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी नवल किशोर एक अच्छी छवि के नेता हैं वह कोटद्वार के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं 2017 के विधानसभा चुनाव में नवल किशोर 19439 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे हैं
प्रचंड मोदी लहर के चलते वह चुनाव हार गये थे स्थानीय जनता का कहना है कि नवल किशोर लंबे समय तक क्षेत्र से अनुपस्थित रहे हैं बीते सालों में जनसंपर्क की कमी उनके चुनाव जीतने में बाधा बन सकती है
वहीं बीजेपी ने पौड़ी से अपने विधायक मुकेश सिंह कोली का टिकट काटकर एंटी इंकम्बेंसी को मैनेज करने का काम किया है नया कैंडिडेट होने से भाजपा उम्मीदवार राजकुमार को लाभ हो सकता है
नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की मजबूत पकड़ का लाभ भी उन्हें मिल सकता है जो पार्टी कैडर वोट से हटकर भी कुछ मतदाताओं के वोट का लाभ राजकुमार को दिला सकते हैं
मतदान प्रतिशत
पौड़ी गढ़वाल विधानसभा में कुल मतदान 51.82% रहा
पौड़ी आरक्षित विधानसभा के कुल 93158 मतदाताओं में से 48275 मतदाताओं ने अपने वोट डालें
22331 पुरुष और 25414 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले
पोस्टल बैलट की संख्या 528 रही
पुरुष मतदान 47.56% रहा महिला मतदान 55.00% रहा