
ऋषिकेश से चोरी की गयी एक स्कूटी का चोर द्वारा पहचान छिपाने के लिए रंग बदल दिया गया लेकिन फिर भी वो पुलिस की गिरफ्त से बच नही पाया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
लातूर भवन के बाहर से स्कूटी चोरी
ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल के नजदीक लक्ष्मण झूला रोड पर रहने वाली कंचन चमोली नाम की महिला की स्कूटी उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी.
यह घटना बीती 13 जून की रात की है जब कंचन चमोली की स्कूटी लातूर भवन के बाहर खड़ी हुई थी जब सुबह उठी तो उनके द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन उनकी स्कूटी नहीं मिल पाई.
ऐसे में उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली का रुख किया और अपनी स्कूटी चोरी होने की घटना की रिपोर्ट लिखवाई.
इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि ऋषिकेश में आरटीओ ऑफिस के पास चोरी की गई स्कूटी के साथ चोर उपस्थित है ऐसे में पुलिस ने उसे तुरंत ही दबोच लिया.
बदल डाला स्कूटी का रंग
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर स्कूटी चोरी के आरोपी हरिद्वार के कांगड़ा मंदिर जोगिया मंडी के रहने वाले कन्हैया नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह नशे का आदी है.
यह स्कूटी 13 जून की रात उसने चंद्रभागा पुल के पास सड़क के किनारे से चुरा ली थी.
इसके बाद कन्हैया यह स्कूटी लेकर हरिद्वार आ गया.
चोरी के समय स्कूटी का रंग ग्रे कलर का था यह स्कूटी अपने रंग की वजह से आसानी से पहचाने जाने के डर से कन्हैया ने इस पर लाल रंग का कलर कर दिया था.
आज दोबारा वह स्कूटी लेकर ऋषिकेश की ओर आ रहा था तभी उसे पुलिस ने धर-दबोचा कन्हैया ने बताया कि नशे की तलब में उसने इस स्कूटी को बेचने का प्रयास भी किया लेकिन उसे अब तक कोई खरीदार नहीं मिल पाया था.