ExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Kotdwar : उत्तराखंड की 41 कोटद्वार विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Kotdwar

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की कोटद्वार एक विधानसभा है इसका क्रमांक 41 है यह एक अनारक्षित विधानसभा है.

उत्तराखंड राज्य गठन होने के बाद साल 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में काग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी चुनाव जीते साल 2007 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से अपनी जीत दर्ज की भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत 2007 के चुनाव में कोटद्वार से विधायक निर्वाचित हुए

Uttarakhand Election 2022 Kotdwar

2012 के चुनाव में कोटद्वार सीट की ऐतिहासिक भूमिका

साल 2012 का विधानसभा चुनाव उत्तराखंड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण चुनाव रहा है कोटद्वार सीट से भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी चुनाव लड़ रहे थे उनका मुकाबला कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी से रहा भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में बहुचर्चित “खंडूरी है जरूरी” का नारा दिया लेकिन चुनाव में कोटद्वार से भुवन चंद्र खंडूरी चुनाव हार गए

इस 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास मात्र 32 सीटें थी यदि वह कोटद्वार की सीट जीत जाते तो भाजपा उत्तराखंड की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी होती और उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण मिलता लेकिन साल 2012 में कांग्रेस पार्टी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डॉ हरक सिंह रावत कोटद्वार से चुनाव जीते वह भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे

Uttarakhand Election 2022 Kotdwar

साल 2017 का विधानसभा का चुनाव

उत्तराखंड के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कोटद्वार में कुल 56.07 प्रतिशत मतदान हुआ भारतीय जनता पार्टी के डॉ हरक सिंह रावत 40859 वोट प्राप्त कर के विजेता रहे दूसरे स्थान पर कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी रहे उन्हें 28541 वोट मिले इस प्रकार कोटद्वार के चुनाव में डॉ हरक सिंह रावत ने 11318 वोट के अंतर से कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को चुनाव हराया
तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार रेनू अग्रवाल रही उन्हें 764 वोट प्राप्त हुए

साल 2022 का विधानसभा चुनाव

कोटद्वार विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं

उत्तराखंड के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कोटद्वार विधानसभा में बीजेपी से ऋतू खंडूरी भूषण,कांग्रेस से सुरेंद्र सिंह नेगी, बहुजन समाज पार्टी से विकास कुमार, आम आदमी पार्टी से अरविंद कुमार ,राइट टू रिकॉल पार्टी से आकाश नेगी ,उत्तराखंड क्रांति दल से कैप्टन सेवानिवृत्त मुकेश कुमार रावत ,उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक से रोहित डंडरियाल, बहुजन मुक्ति पार्टी से सतीश चंद्र ,निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह चौहा,न महिमा चौधरी और सुनील बहुखंडी चुनाव लड़ रहे हैं

मतदान प्रतिशत

कोटद्वार विधानसभा में कुल 65.92% मतदान रहा
कोटद्वार के 115891 मतदाताओं में से 76396 मतदाताओं ने अपने वोट डालें
36220 पुरुष मतदाताओं और 39724 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले
पोस्टल बैलट की संख्या 452 रही
पुरुष मतदान 62.45% तथा महिला मतदान 68.62% रहा

 

चुनाव में जीत-हार समीकरण

कोटद्वार जातिगत रूप से ठाकुर सीट के तौर पर जानी जाती है इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी की पुत्री और यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी को चुनाव में उतारा है जो एक ब्राह्मण कैंडिडेट है
               कोटद्वार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के बागी धीरेन्द्र चौहान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिसे भाजपा को खासा नुकसान हो सकता है
                    भाजपा की ऋतु खंडूरी के बारे में यमकेश्वर विधानसभा की जनता का आरोप है कि उन्होंने विधायक रहते विकास कार्य नही किये यमकेश्वर के दुगड्डा ब्लॉक से कोटद्वार की दुरी मात्र 15 किलोमीटर है इसके अलावा कोटद्वार में 20 से 30 प्रतिशत जनता यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक की है इसलिए यमकेश्वर में विकास कार्य नही करने का आरोप यहां भी जनता में उनके खिलाफ जा सकता है
                   कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी के विरोधियों का कहना है कि वह स्वयं विधायक रहे हैं उनकी पत्नी नगर निगम की मेयर हैं क्या पार्टी में सभी टिकट उन्हीं को दिये जायेंगें ? बाकि कार्यकर्ताओं का क्या होगा ? कोटद्वार विधानसभा का कालागढ़ क्षेत्र जिसमें लगभग 5500 वोट हैं को यदि छोड़ दिया जाये तो विधानसभा का शेष हिस्सा कोटद्वार नगर निगम है

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार कोटद्वार विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह नेगी चुनाव जीत सकते है

Uttarakhand Election 2022 Kotdwar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!