Uttarakhand Election 2022 Khanpur : 32 खानपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Khanpur
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर एक विधानसभा है इसका क्रमांक 32 है यह एक सामान्य विधानसभा है.
Uttarakhand Election 2022 Khanpur
खानपुर का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड में साल 2008 के निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन आदेश से खानपुर विधानसभा अस्तित्व में आई
साल 2012 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से विधायक निर्वाचित हुए
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन उन 9 विधायकों में से एक थे जिन्होंने साल 2016 में कांग्रेस से बगावत करके भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था इसलिए साल 2017 का विधानसभा चुनाव कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़ा
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 2017 के चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए
साल 2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में खानपुर में 49.65% वोट पड़े
इस चुनाव में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 6735 वोट के अंतर से बसपा उम्मीदवार मुफ्ती रियासत अली को हराने में कामयाब रहे
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 53142 वोट लेकर विजेता रहे दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के मुफ्ती रियासत अली 39457 वोट लेकर रहे
कांग्रेसी प्रत्याशी चौधरी यशवीर सिंह 6894 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे
निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह 4856 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे
2022 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव में खानपुर विधानसभा से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी से रानी देवयानी ,कांग्रेस से सुभाष सिंह चौधरी ,बहुजन समाज पार्टी से रविंद्र सिंह पनियाला ,समाजवादी पार्टी से दीदार सिंह, आम आदमी पार्टी से मनोरमा त्यागी ,राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य से मुनेश कुमार, आजाद समाज पार्टी कांशी राम से शमीम अहमद साबरी ,निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार पत्रकार ,नीलू चौधरी और राजेश वालिया चुनाव लड़ रहे हैं
मतदान प्रतिशत
खानपुर विधानसभा में कुल 76.8 5% मतदान रहा
इस विधानसभा के कुल 147459 मतदाताओं में से 113321 मतदाताओं ने अपने वोट डालें 59523 पुरुष और 53277 महिलाओं ने अपने वोट डाले
पोस्टल बैलट की संख्या 521 रही
महिला मतदान 76.16% और पुरुष मतदान 76.81% रहा