Uttarakhand Election 2022 Jaspur : 62 जसपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Jaspur
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की एक विधानसभा सीट जसपुर है. इसका क्रमांक 62 है. यह एक सामान्य सीट है.
जसपुर का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद अस्तित्व में आई जसपुर विधानसभा सीट से पहले चुनाव में वर्ष 2002 में निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र मोहन सिंघल ने चुनाव जीता.
2007 का चुनाव डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल कांग्रेस के टिकट पर लड़े और चुनाव जीते हैं. इसी प्रकार 2012 विधानसभा चुनाव में डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल कांग्रेस के टिकट पर ही जीते हैं.
वर्ष 2002 डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल (निर्दलीय)
वर्ष 2007 डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल (कांग्रेस)
वर्ष 2012 डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल (कांग्रेस)
वर्ष 2017 आदेश चौहान (कांग्रेस)
Uttarakhand Election 2022 Jaspur
2017 का विधानसभा चुनाव
राज्य गठन के बाद लगातार तीन बार के विधायक रहे डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल 2016 में कांग्रेस के 9 विधायकों के साथ बगावत कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इसका खामियाजा उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव मेंअपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आदेश चौहान से डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल हार गए थे
कांग्रेस के आदेश सिंह चौहान ने बीजेपी के डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल को 4204 वोटों के अंतर से चुनाव हराया था
कांग्रेस के आदेश सिंह चौहान को 42551 वोट पड़े थे जबकि बीजेपी के डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल को 38347 वोट पड़े थे बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद कुमार 8666 बोर्ड के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में जसपुर में 46.35% मतदान हुआ था.
Uttarakhand Election 2022 Jaspur
साल 2022 का विधानसभा चुनाव
जसपुर विधानसभा से 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस से आदेश सिंह चौहान ,बीजेपी से डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, बहुजन समाज पार्टी से अजय अग्रवाल ,समाज वादी पार्टी से जमील अहमद मंसूरी ,भारतीय जन जागृति पार्टी से नफीस अहमद ,आम आदमी पार्टी से मोहम्मद यूनुस चौधरी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अनीता अग्रवाल, लालमन सिंह ,सलीम अहमद और संजय दत्त चुनाव लड़ रहे हैं.
मतदान प्रतिशत
62 जसपुर विधानसभा में कुल 74.39 % मतदान हुआ.
जसपुर विधानसभा के कुल 132654 मतदाता में से 98685 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
51326 पुरुष और 46737 महिलाओं ने मतदान किया पोस्टल बैलेट की संख्या 621 रही.
पुरुष मतदान 73.26 % रहा. महिला मतदान 74.68 % रहा.
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार जसपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश सिंह चौहान चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Jaspur