Uttarakhand Election 2022 Champawat : 55 चंपावत विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Champawat
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है. जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
चंपावत : उत्तराखंड के चंपावत जिले की एक विधानसभा चंपावत है. इसका क्रमांक 55 है. यह एक सामान्य सीट है.
इस विधानसभा का लगभग 80 किलोमीटर का हिस्सा पड़ोसी देश नेपाल के बॉर्डर से लगता हुआ है इसमें मैदानी और पहाड़ी दोनों ही क्षेत्र हैं.
Uttarakhand Election 2022 Champawat
चंपावत का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव 2002 में कांग्रेस पार्टी के हेमेश खर्कवाल चुनाव जीते. वर्ष 2007 के दूसरे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कि बीना मेहराना विजयी रही.
वर्ष 2012 के चुनाव में एक बार फिर से हेमेश खर्कवाल ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने विजय प्राप्त की.
वर्ष 2002 हेमेश खर्कवाल (कांग्रेस)
वर्ष 2007 बीना मेहराना (बीजेपी)
वर्ष 2012 हेमेश खर्कवाल (कांग्रेस)
वर्ष 2017 कैलाश चंद्र गहतोड़ी (बीजेपी)
साल 2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2017 में चंपावत में 62.30% वोट पड़े.
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 17360 वोटों के अंतर से हराया था.
कैलाश चंद्र गहतोड़ी को 36601 वोट प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 19241 वोट मिले थे
2022 का विधानसभा चुनाव
चंपावत विधानसभा से कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
इनमें भारतीय जनता पार्टी के कैलाश चंद्र गहतोड़ी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल, बहुजन समाज पार्टी के राकेश चंद्र वर्मा ,आम आदमी पार्टी के मदन सिंह महर, समाजवादी पार्टी से मोहम्मद हारुन ,निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जगदीश भट्ट और दीपक बेलवाल चुनाव लड़ रहे हैं.
Uttarakhand Election 2022 Champawat
चंपावत भाजपा में बगावत
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चंपावत सीट पर विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर विधायक के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी शत्रुघ्न कोठारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोहित सहित 10 पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है.
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष मदन कुमार ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए कॉन्ग्रेस पार्टी ज्वाइन की है उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
कैलाश गहतोड़ी ने लगाया भीतरघात का आरोप
चंपावत से निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि बीजेपी के बहुत से पदाधिकारियों ने पार्टी को धोखा देते हुए कांग्रेस के लिए खुलकर काम किया है.
उन्होंने दावा किया कि उनके पास इसके सबूत भी मौजूद हैं और वह इसकी शिकायत पार्टी फोरम में सबूतों के साथ उचित तरीके से करेंगे.
मतदान प्रतिशत
55 चंपावत विधानसभा में कुल 66.80 % मतदान हुआ.
चंपावत विधानसभा के कुल 96016 मतदाता में से 64134 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
30768 पुरुष और 32602 महिलाओं ने मतदान किया पोस्टल बैलेट की संख्या 764 रही.
पुरुष मतदान 61.47 % रहा महिला मतदान 70.94 % रहा.
फाइनल रिपोर्ट
यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार 55 चंपावत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल चुनाव जीत सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022 Champawat