Uttarakhand Election 2022 Kashipur : उत्तराखंड की 63 काशीपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत रहा है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Kashipur
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है.
पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से काशीपुर एक विधानसभा सीट है.
काशीपुर का प्राचीन नाम उज्जैनी है हर्ष काल में इसे गोविषाण के नाम से भी जाना जाता था.
यह कुमाऊं की तीसरी और उत्तराखंड की छठी सबसे बड़ी विधानसभा है इसका क्रमांक 63 है यह एक सामान्य सीट है.
Uttarakhand Election 2022 Kashipur
काशीपुर चुनाव का रिकॉर्ड
उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से काशीपुर एक है इस विधानसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल के हरभजन सिंह चीमा वर्ष 2002, 2007, 2012 और 2017 में लगातार चार विधानसभा चुनाव जीते हैं
2002 हरभजन सिंह चीमा (बीजेपी)
2007 हरभजन सिंह चीमा (बीजेपी)
2012 हरभजन सिंह चीमा (बीजेपी)
2017 हरभजन सिंह चीमा (बीजेपी)
2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हरभजन सिंह चीमा को 50156 वोट मिले थे उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मनोज जोशी को 30042 वोट मिले थे.
हरभजन सिंह चीमा ने कांग्रेस के मनोज जोशी को 20114 वोट के बड़े अंतर से हराया था
2017 के विधानसभा चुनाव में काशीपुर में कुल 47.80% वोट पड़े थे.
2022 का विधानसभा चुनाव
उधम सिंह नगर जिले की काशीपुर विधानसभा सीट से 2022 में कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस से नरेंद्र चंद्र सिंह, बीजेपी से त्रिलोक सिंह चीमा ,बहुजन समाज पार्टी से गगन सिंह कांबोज, आम आदमी पार्टी से दीपक बाली, समाजवादी पार्टी से बलजिंदर सिंह, उत्तराखंड क्रांति दल से मनोज कुमार डोबरियाल, राष्ट्रीय लोक दल से शमीम जहां के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं
बीजेपी के त्रिलोक सिंह के नाम पर बगावत
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा काशीपुर विधानसभा सीट से चार बार के विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को उम्मीदवार बनाया गया है.
दरअसल पिछले साल 8 अक्टूबर 2021 को हरभजन सिंह चीमा ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था जिसके बाल लंबे समय से चुनाव लड़ने की बाट जोह रहे पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं में टिकट की एक आस जगी थी.
लेकिन बीजेपी ने हरभजन सिंह चीमा के बेटे को जैसे ही उम्मीदवार घोषित किया पार्टी में बगावत हो गई काशीपुर की मेयर उषा चौधरी ,प्रदेश कॉपरेटिव चेयरमैन राम मल्होत्रा सहित 400 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने 22 जनवरी 2022 को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
हालांकि बीजेपी के द्वारा डैमेज कंट्रोल करने कि यहां पर भरपूर कोशिश की गई है.
कांग्रेस ने दिया सांसद केसी बाबा के पुत्र को टिकट
कांग्रेस पार्टी ने काशीपुर सीट से पूर्व सांसद केसी बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद्र सिंह को टिकट दिया है कांग्रेस के लिये अच्छी बात यह है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने कांग्रेस के नरेंद्र चंद्र सिंह को अपना समर्थन दे दिया है.
पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मतदान के बाद भीतरघात का आरोप लगाया है.
मतदान प्रतिशत
63 काशीपुर विधानसभा में कुल 64.26 % मतदान हुआ.
काशीपुर विधानसभा के कुल 176740 मतदाता में से 113579 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
58861 पुरुष और 54057 महिलाओं ने मतदान किया.
पोस्टल बैलेट की संख्या 659 रही.
पुरुष मतदान 64.42 % रहा महिला मतदान 63.32 % रहा.