CrimeDehradunUttarakhand
वायरल वीडियो का संज्ञान ले डीजीपी ने किया कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये पुलिस की छवि खराब करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.
> उत्तरकाशी के बड़कोट का है वायरल वीडियो
> पुलिस कर्मी द्वारा यात्रियों को परेशान का आरोप
> पुलिस महानिदेशक ने लिया वीडियो का संज्ञान
> तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया आरोपी पुलिसकर्मी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
डीजीपी ने जांच के बाद की कार्रवाई
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिस और यात्रियों को लेकर मीडिया में प्रसारित हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जिस वीडियो का संज्ञान लिया उसमें बड़कोट में पुलिसकर्मी के द्वारा यात्रियों को कथित तौर पर परेशान किया जा रहा था.
पुलिस महानिदेशक ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए थे.
जांच में थाना बड़कोट में नियुक्त कॉन्स्टेबल अंकुर चौधरी को दोषी पाया गया है जिसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पर होगी कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक द्वारा कहा गया है कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है.
चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य कर रही है.
यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी.