सीनियर आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री बनने के साथ ही नए अधिकारी की तैनाती को लेकर भी मीडिया में खबरें आ रही हैं।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस संधू को प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी बना दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बनाये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने भारत सरकार के कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर सुखबीर संधू को उत्तराखंड के लिए रिलीव करने का अनुरोध किया था।
जिसे केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।
सुखबीर सिंह संधू दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं।
वह उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
जो अभी तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन के पद पर 2019 से तैनात थे।
गौरतलब है कि 30 जुलाई 2020 को आई ए एस ओम प्रकाश को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था। वह अभी तक इस पद पर तैनात हैं।