HealthUttarakhand

उधमसिंहनगर से 2 नये कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ उत्तराखंड में अब कुल 57 पॉजिटिव मामले

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :आज सांय उधमसिंह नगर से कोविड-19 के

2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है

जिसके बाद अब उत्तराखंड राज्य में कुल 57 मामले कोरोना के हो गए हैं।

इनमें से अब तक 36 ठीक हो चुके हैं।

अब राज्य में 21 एक्टिव केस हैं।

उधमसिंहनगर से आये दोनों पॉजिटिव मामले :—

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन व्यक्तियों के ये covid-19 सैंपल पॉजिटिव आये हैं

वो दोनों व्यक्ति अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के रहने वाले हैं।

ये दोनों व्यक्ति दिल्ली से पैदल अल्मोड़ा के लिए निकले थे

जिन्हे दो दिन पहले उत्तराखंड के बॉर्डर पर रुद्रपुर में रोक कर क्वारंटाइन किया गया था।

जब इनका टेस्ट किया गया तो

आज इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!