DehradunPoliticsUttarakhand

स्मृति ईरानी के विरोध को काले झंडे ले जुटी महिला कांग्रेस की कार्यकर्त्ता,हुई गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आज देहरादून पहुंचने पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराकर उनका विरोध किया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80770692107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निमंत्रण पर आज एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का महिला कांग्रेस के नेत्रियों ने विरोध किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज काबीना मंत्री गणेश जोशी के द्वारा देहरादून के हाथीबड़कला अंतर्गत सर्वे मैदान में दोपहर 3:30 बजे रक्षा बंधन समारोह का आयोजन किया है.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि हैं जिसकी जानकारी होने पर महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दौसानी सहित कईं कार्यकर्त्ता हाथ में काला झंडा लिये राज्य अतिथि गृह बीजापुर के बाहर जा पहुंची

जहां नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

महिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतृत्व में लगभग 16-17 महिला कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया.

आज नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए इन्होने बीजापुर गेस्ट हाउस को कूच करने का प्रयास किया गया, जिस पर मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला बैरियर तथा बीजापुर गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है.

क्या कहा गरिमा मेहरा दौसानी ने

आज महिला कांग्रेस की मुट्ठी भर महिलाओं ने उत्तराखंड पुलिस का दम निकाल दिया

मौका था बेशर्म मंत्री स्मृति ईरानी के देहरादून आगमन का हमारी नेता सोनिया गांधी जी के साथ बदसलूकी से अक्रोशित आज उत्तराखंड महिला कांग्रेस स्मृति ईरानी गो बैक के नारे लगा कर विरोध जताया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!