CrimeDehradun

गैंगरेप के आरोपी यूथ कांग्रेस के महासचिव को मिले कठोरतम सजा,पुतला फूंक एबीवीपी ने करी मांग

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप के आरोपी यूथ कांग्रेस के महासचिव को कठोरतम सजा दिए जाने की मांग की है।

अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने आज गैंगरेप के आरोपियों का पुतला दहन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने डीएवी कॉलेज गेट करनपुर में बलात्कारियों का पुतला दहन किया।

आक्रोश व्यक्त करते हुए विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम फर्स्वाण ने कहा कि एक नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने यूथ कांग्रेस के महासचिव को गिरफ्तार किया है।

गैंगरेप के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है लेकिन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी ना हो पाना बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है।

हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है ऐसा नीच कृत्य करने वाले के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

जिला सहसंयोजक विशाल सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है की गैंगरेप के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द दबिश देकर गिरफ्तार किया जाए ताकि वह किसी भी प्रकार से सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना कर पाए।

इसके साथ ही हम पुलिस-प्रशासन से मांग करते हैं कि वह केस को सटीक साक्ष्य के साथ मजबूत बनाएं ताकि आरोपी किसी संदेह का लाभ लेते हुए बच ना पाए।

इस मामले में प्रशासन और सरकार को फास्ट ट्रेक कोर्ट गठित कर जल्द ही सुनवाई कर आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए ताकि ऐसी घृणित नीच हरकत करने का दुस्साहस कोई भी भविष्य में न कर पाए और पीड़िता को न्याय मिल सके।

पुतला दहन में गढ़वाल सयोंजक हिमांशु कुमार, प्रान्त कार्यकरणी सदस्य राहुल चौहान, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, छात्रनेता विपिन भट्ट, गौरब तोमर, हेमंत सिलोरी, मनीष राय सौरभ कुमार, कैलाश, मृदुल, प्रहलाद राणा, करन घाघटआदि।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!