₹500 गन्ना मूल्य और तीन सूत्री मांग को लेकर संयुक्त मोर्चे ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : किसानों की तीन सूत्री मांग
गन्ने का रेट 500 रूपये प्रति कुंतल करने सहित तीन महत्वपूर्ण मांगो क़ो लेकर संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला नें तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री क़ो ज्ञापन भेजा ।
आज संयुक्त किसान मोर्चे के किसानों नें तहसील मुख्यालय पर जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए किसानों की मुख्य तीन मांगो क़ो लेकर उपजिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार क़ो ज्ञापन प्रेषित किया है
गन्ने का रेट तय नही
ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है कि गन्ने का नया पैराई सत्र 2023 -24 शुरू होने जा रहा है
परंतु अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का रेट घोषित नहीं किया गया है।
आसमान छूती महंगाई…. जमीन पर औंधे पड़े फसलों के दाम
प्रदर्शन के माध्यम से किसानों ने कहा बेहताशा बढ़ती महंगाई के चलते कृषि में इस्तेमाल होने वाले बीज,खाद एवं कीटनाशक दवाओं मे गत वर्षो मे बहुत तेजी के साथ वृद्धि हुई है जिसमें गन्ने में होने वाला लागत मूल्य भी बढा है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि गन्ने की फसल में बढ़ते लागत मूल्य को देखते हुए किसानों को लाभकारी मूल्य ₹500 प्रति कुंतल दिया जाए।
जानवर चट कर रहे फसल
किसानों ने कहा है कि जंगलों के किनारे जंगली जानवरों बंदर, सूअर एवं हाथियों द्वारा धान व गन्ने की फसल को बर्बाद किया जा रहा है।
और किसान रात दिन कड़ी मेहनत से जान हथेली पर रखकर रखवाली करने के लिए मजबूर है।
किसानों द्वारा वन विभाग तथा राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद हाथियों को रोकने हेतु विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है
जिससे किसान अपनी फसलों क़ो नुकसान से नहीं बचा पा रहा है।
इंटीग्रेटेड सिटी से तौबा
किसानों ने कहा सरकार की प्रस्तावित योजना इंटिग्रेटेड टाउनशिप के खिलाफ डोईवाला मे संयुक्त किसान मोर्चे की अगुवाई लगभग डेढ़ माह से अधिक किसानों का आंदोलन चला है
जिस पर किसानों से बातचीत के बाद सरकार नें योजना क़ो वापस लेने का आश्वासन दिया
परिणाम स्वरूप किसानों नें अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था
परन्तु अभी कुछ दिन पूर्व एक अख़बार की खबर के अनुसार सरकार नें इस योजना पर प्रस्ताव माँगा है।
जिसके बाद डोईवाला के किसानों मे सरकार के प्रति नाराजगी है।
किसानों नें कहा कि अगर सरकार अपने वादे से मुकरी तो संयुक्त किसान मोर्चे को पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
घटतौली पर हो रोक
इससे पूर्व किसानों ने डोईवाला गन्ना मिल को शीघ्र चलाने एवं गन्ना सेंटरो पर होने वाली घटतौली को रोकने के लिए सेंटरो को कंप्यूटराइज्ड करने
तथा प्रत्येक 15 दिन के अंतराल से गन्ना भुगतान करने की मांग
सहित कई मांगों को लेकर डोईवाला गन्ना मिल अधिशासी निदेशक को भी ज्ञापन दिया।
इन्होने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों को संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह, किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह,
उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, किसान फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उम्मीद बोरा,
किसान मोर्चा आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र बालियान,एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी,
किसान यूनियन (टिकेट )के गढ़वाल महामंत्री रणवीर सिंह चौहान,किसान सभा मंडल सचिव याकूब अली,
उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम,किसान नेता गुरनाम सिंह, एडवोकेट शाकिर हुसैन,
एडवोकेट विशाल कुमार,दीपेंद्र सिंह,आदि ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शनकारियों में बलवीर सिंह उर्फ बिंदा भाई,सरजीत सिंह, अमरीक सिंह, कमल अरोड़ा,
जगजीत सिंह, पूरन सिंह, करनैल सिंह, किशन सिंह, गुरचरण सिंह, प्रेम सिंह पाल,हिम्मत सिंह,
मोहन सिंह सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।