देहरादून :डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के योग विज्ञान एवं समग्र स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम पंचम स्वर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
नर्सिंग कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान व डॉ. प्रकाश केशवया ने स्वामी राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने संबोधन में प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान ने कहा कि इस तरह के सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह शिक्षा के साथ विश्वविद्यालय में होने वाले क्रिया-कलापों में प्रतिभाग करें।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सामूहिक प्रार्थना, एकल नृत्य एवं गायन, गढ़वाली नृत्य, नाट्यकला व योगाभ्यास की प्रस्तुति दी। योग विज्ञान एवं समग्र स्वास्थ्य विभाग के इंचार्ज डॉ. अजय दूबे ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनमें अंतः मेधा एवं प्रतिभा का विकास करना है।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार नलिन भटनागर, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. नीना चौहान, डॉ. उमा भारद्वाज, डॉ. बारबरा, डॉ. कैथी, डॉ विनीता कालरा, रूपेश मेहरोत्रा, अवनीश शैल्य, फैकल्टी सदस्य डॉ. सोमलता झा, राहुल बलूनी आदि उपस्थित थे।