
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के प्रेमनगर से कल रात
एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी की चोरी हो गयी है।
महिला ने इस मामले में डोईवाला कोतवाली
में एक लिखित तहरीर दी है।
आप वीडियो देखें :–
कब और कैसे हुई स्कूटी चोरी :—
डोईवाला के प्रेमनगर बाजार में हरविंदर कौर
नाम की एक महिला रहती है।
उनके पति वीरेंदर कुमार शुगर मिल
डोईवाला में सुपरवाइजर थे जिनकी कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी।
बीती रात लगभग 10:44 बजे शुगर मिल
रेलवे फाटक के पास हरविंदर की मुंहबोली बहन के बेटे
अभिषेक का बाइक से एक्सीडेंट हो गया।
अभिषेक के मुंह से खून निकलता देख
हरविंदर कौर घबरा गयी और अपनी कार से
सरकारी हॉस्पिटल डोईवाला चली गयी।
इसी हड़बड़ाहट में हरविंदर कौर अपने
घर के बाहर चाबी लगी हुई स्कूटी भूल गयी।
इसी बीच दो आदमी स्कूटी के नजदीक आते हैं
जिनमे से एक आदमी जो किसी प्रकार के
नशे में प्रतीत हो रहा है वो स्कूटी को चोरी कर लेता है।
हॉस्पिटल से वापस आने के बाद हरविंदर कौर
को जब स्कूटी नही मिलती तो वो
डोईवाला कोतवाली में इसकी लिखित तहरीर देती है।