देहरादून : डोईवाला के रेशम माजरी स्थित हॉली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल वंचित बच्चों का चयन कर उन्हें फ्री एजुकेशन देगा।
नव वर्ष की बेला पर स्कूल के प्रिंसिपल, आकाश बछेती ने सभी को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि,”देश के बेहतर भविष्य के लिए स्कूली शिक्षा का योगदान महत्वपूर्ण है ,हमारा हॉली एंजेल स्कूल रेशम माजरी,बापूग्राम ऋषिकेश और गैंडीखाता,हरिद्वार अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है।
श्री बछेती ने कहा कि हमारे स्कूल का हमेशा प्रयास रहा है कि हम स्कूली शिक्षा के माध्यम से ऐसे स्टूडेंट्स तैयार करें जो देश के लिए काम आएं और अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन करें।
हॉली एंजेल स्कूल की वाईस-प्रिंसिपल पुष्पांजलि गौड़ ने कहा कि हम बच्चों के आल राउंड डेवलपमेंट पर फोकस करते हैं। हमारा मानना है की हम सिर्फ स्कूल के ही विकास तक सिमित न रहें बल्कि क्षेत्र के विकास में भी अपनी भागीदारी निभाएं।
देखिये वीडियो उन्होंने कहा कि स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर देवी प्रसाद बछेती के अनुसार एक वंचित वर्ग के बच्चे को भी शिक्षा का पूरा अधिकार है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम एक टेस्ट के माध्यम से वंचित वर्ग के बच्चों का चयन करेंगें और जो टॉप 10 स्टूडेंट्स इस टेस्ट में आयेंगें,उन्हें हम फ्री एजुकेशन प्रदान करेंगें।
हमने निर्णय लिया है कि राइट टू एजुकेशन के अलावा भी हम कुछ वंचित बच्चों का एक टेस्ट के माध्यम से चयन करके,शीर्ष दस स्टूडेंट्स को हौली एंजेल की तरफ से फ्री एजुकेशन देने का काम करें।