पुलिस द्वारा डोईवाला सहित आस-पास के क्षेत्र से सत्रह बाइक बरामद करने के साथ ही आधा दर्जन आरोपी पकड़े थे लेकिन हाल ही में फिर डोईवाला से दो बाइक चोरी का मामला सामने आया है
> पुलिस कप्तान ने की थी डोईवाला कोतवाल की प्रशंसा
> प्रशिक्षु आईपीएस ने खोला था बाइक चोरी का मामला
> भानियावाला और लाल तप्पड़ से फिर बाइक चोरी
> एक बार फिर सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी का केस
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
प्रशिक्षु आईपीएस को उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा
बीते दिनों देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मासिक क्राइम मीटिंग में डोईवाला कोतवाल चंद्रशेखर घोड़के (प्रशिक्षु आईपीएस) द्वारा बेहतरीन कार्य के लिये शाबासी दी गयी.
हाल ही में हिमालयन हॉस्पिटल की पार्किंग व लाल तप्पड़ से बाइक चोरी के मामले में इन्वेस्टीगेशन के दौरान उन्होंने एक बड़े मामले का खुलासा करते हुये चोरी की सत्रह बाइक सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
फिर हुई दो सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी
एक बार फिर डोईवाला में बाइक चोरी के दो मामले सामने आये हैं.
पहला मामला डोईवाला के भानियावाला अंतर्गत हाट बाजार अठूरवाला का है.
बीती 18 मई को रेशम माजरी के रहने वाले प्रीतम सिंह अपनी बाइक से हाट बाजार आये थे.
इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी सुपर स्प्लेंडर बाइक संख्या UP11 CC 1048 की चोरी कर ली गयी.
दूसरा मामला लाल तप्पड़ का है
डोईवाला के दुधली में रहने वाले राजकुमार नाम के व्यक्ति के पुत्र सुमित की सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी हुई है.
लाल तप्पड़ में मोचिको कंपनी के बाहर उनकी बाइक संख्या UK07 BB 2899 खड़ी थी जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है.
गौरतलब है कि डोईवाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये बाइक चोर केवल सुपर स्प्लेंडर बाइक ही चोरी करते थे.