
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प करें 8077062107 देहरादून : जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े एक लड़के की गिरकर
नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी है।
डोईवाला कोतवाली द्वारा प्रेस को जारी नोट के अनुसार
सिपेट संस्थान के पीछे स्थित गुज्जर बस्ती
के बच्चे के साथ ये हादसा पेश आया।
इस गुज्जर बस्ती का निवासी रुस्तम अपनी भैंस चरा रहा था
तभी उसका 9 वर्षीय बेटा अम्मी अपने दोस्तों के साथ
खेलते-खेलते जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया।
इसी दौरान अम्मी का पैर फिसल गया
और वो नीचे खेतों की सिंचाई के लिए बह रही नहर में जा गिरा।
माना जा रहा है कि पेड़ से नीचे गिरते वक़्त
उसका सर नहर में किसी पत्थर से जा टकराया।
जिस कारण वो खुद को संभाल नही पाया और पानी के प्रवाह के साथ बहने लगा।
मौके पर मौजूद उसके पिता रुस्तम ने जामुन के पेड़ से
लगभग 200 मीटर दूर जाकर उसे पकड़ा
लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था।