Dehradun

नुन्नावाला रोड़ एक्सीडेंट में अठूरवाला निवासी पिता के बाद बेटे की भी हुई मृत्यु

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107

देहरादून : कल डोईवाला के नुन्नावाला में हुई

सड़क दुर्घटना में घायल स्थानीय व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।

इस दुखद समाचार से अठूरवाला में शोक व्याप्त हो गया है।

गौरतलब है कि कल नुन्नावाला के सतनाम ढाबे के

बाहर खड़े व्यक्तियों से एक दिल्ली से देहरादून जा रही

कार अनियंत्रित होकर टकरा गयी थी।

जिसमें अठूरवाला निवासी आईटीबीपी के इंस्पेक्टर

धीरज सकलानी की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी

जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था

जिसे जॉलीग्रांट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था।

कल रात उपचार के दौरान मृतक के बेटे

विपिन सकलानी उम्र 30 वर्ष ने अपना दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतक धीरज सकलानी के

अपनी कोई संतान नही थी

इसलिए उनके द्वारा बालपन में विपिन को गोद लिया गया था।

पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर अठूरवाला में शोक व्याप्त है।

नगर पालिका सभासद प्रदीप नेगी ने

इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!